Vibes Meaning in Hindi | Vibes का मतलब क्या है?

अगर आप भी Vibes Meaning in Hindi (वाइब्स मीनिंग हिंदी में) क्या होता है और इसके बारे में इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हुए हैं।

तो दोस्तों हम स्वागत करते हैं आज के हमारे इस नई पोस्ट में। दोस्तों इस Vibes (वाइब्स) शब्द को आपने काफी बार सुना होगा और यह बातचीत में बहुत इस्तेमाल होता है।

आज हम आपको आपके सवालों के जवाब देंगे और आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं की (Vibes Meaning in Hindi) वाइब्स का हिंदी में मतलब क्या होता है? और कहां-कहां इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। तो बिना समय को बर्बाद कीये चलिए हम शुरू करते हैं।

Definition And Hindi Meaning Of Vibes | Vibes Meaning in Hindi (वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Vibes का हिंदी में मतलब काफी ही सरल है, यह एक भावनात्मक संकेत होता है। जो व्यक्ति अपने आसपास के लोगों को अपनी शारीरिक भाषा में और सोशल इंटरेक्शन के साथ में बताता है। जिसे हम हिंदी में अनुभूति भी कहते हैं। एक अच्छी वाइब्स का उदाहरण है कि एक बहुत खुश व्यक्ति जो बहुत जोरों से हंस रहा है और अपने आसपास के लोगों को अच्छा प्रभाव डाल रहा है।

दोस्तों आप लोगों ने बहुत लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि यार मुझे अच्छी Vibes नहीं आ रही है या इसको देख कर मुझे नेगेटिव vibes आ जाती है। इसका मतलब होता है कि यह भावनात्मक संकेत यानी उसे देखकर आपको अच्छा महसूस हो रहा या फिर अच्छे संकेत आ रहे हैं या बुरे संकेत आ रहे हैं इसे हम Vibes कहते हैं।

Good Vibes meaning In Hindi (गुड वाइब्स मीनिंग हिंदी में)
Good Vibes meaning In Hindi (गुड वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Good Vibes meaning In Hindi (गुड वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Good Vibes हिंदी में इसका मतलब अच्छी अनुभूति होता है यानी कि हमें किसी को देखकर अच्छा महसूस अनुभूति हो रहा है तो यह एक अच्छे भावनात्मक संकेत हैं। यानी आपको गुड वाइब्स आ रही है जैसे कि यदि आपको कोई किसी काम के लिए प्रोत्साहित करता है और उसी आपके अंदर जोश का माहौल बनता है तो यह एक अच्छा होता है और इसी हम गुड वाइब्स कहते हैं क्योंकि यह सकारात्मक प्रभाव डालते हैं जिसे आप अच्छे व्यक्ति बन सकते हैं।

Bad Vibes meaning in Hindi (बैड वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Bad Vibes हिंदी में इसका मतलब बुरी अनुभूति या खराब अनुभव होता है। बुरी अनुभूति से हमें बुरी भावनात्मक संकेत अनुभूति मिलती है इससे हमेशा बुरी अनुभव ही मिलता है जैसे कि यदि कोई व्यक्ति जो हमेशा अपनी बातों और कार्यों से नकारात्मक प्रभाव डालता हो तो यह एक बहुत ही बुरा अनुभव होता है। इसे ही हम बेड वाइब्स कहते हैं क्योंकि यह नकारात्मक प्रभाव और विचलित करने वाला अनुभव होता है।

Bad Vibes meaning in Hindi (बैड वाइब्स मीनिंग हिंदी में)
Bad Vibes meaning in Hindi (बैड वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Positive vibes meaning in Hindi (पॉजिटिव वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Positive Vibes हिंदी में इसका मतलब सकारात्मक अनुभूति ‘खुशी उत्साह ‘जोश होता है। दोस्तों जैसी आप मान लीजिए अगर आप एक दो लोगों से मिलते हैं और कोई एक व्यक्ति आपको अपनी बातों से प्रभावित करता है और अपने बारे में बताता है और आपको अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करने अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित करता है। उस व्यक्ति ने आप को हमेशा खुश रहने के लिए एक उत्साह विकसित किया और आपकी जीवन के सबसे महत्वपूर्ण समय में अच्छे से खुशी के साथ आत्मा विश्वास से खुद को प्यार करने के लिए प्रेरित किया।

तो वह एक अच्छा यानी कि पॉजिटिव वाइब्स होता है। जिससे कि आप उस व्यक्ति की बातों से उत्साहित और प्रभावित हुए। आपको जीने सीखने और हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया इसे ही हम पॉजिटिव वाइब्स कहते हैं।

Birthday Vibes meaning in Hindi (बर्थडे वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Birthday Vibes हिंदी में इसका मतलब होता है कि जन्मदिन वाइब्स। दोस्तों सभी व्यक्ति जन्मदिन को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित रहते हैं। जैसे ही जन्मदिन पास में आता है वैसे ही उनके परिवार वाले उनके दोस्त और खुद बहुत ही उत्साहित रहते हैं और जन्मदिन मनाने के लिए तैयारी करते हैं। अपनी इसी भावना को किसी दूसरे व्यक्ति के सामने में रखना और आप यह कैसा महसूस कर रहे हैं।

उसको उसी प्रकार से जश्न मना कर धूमधाम से प्रस्तुत करना और अपने जन्मदिन के दिन अच्छी-अच्छी पिक्चर लेना तथा नाचना गाना और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की सोचते हैं। इसलिए वह अपने जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं और अपने परिवार दोस्तों के सामने प्रस्तुत करते हैं और यही असल में जन्मदिन वाइब्स होता है।

Diwali Vibes meaning in Hindi (दीपावली वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Diwali Vibes हिंदी में इसका अर्थ दीपावली वाइब्स होता है। दीपावली हम सभी जानते हैं कि यह एक हिंदुओं का बहुत बड़ा त्यौहार होता है और इसे सभी लोग बहुत ही धूमधाम से अपने परिवार वालों दोस्तों और सभी लोगों के साथ मिलजुल कर मनाते हैं और मनोरंजन करते हैं। इसे ही दीपावली वाइब्स बोलते हैं। अपनी भावनाओं को अपने मनोरंजन को दूसरों के सामने प्रकट करते और अनुभव देते हैं और महसूस कराते हैं जैसे कि दीपावली आता है वैसे वैसे ही हमारे मन में खुशी बढ़ती जाती है और इस त्योहार पर बाजारों में कितनी ज्यादा रौनक होती है कि हम देखने के लिए बाहर निकल जाते हैं।

खरीदारी करते हैं नए कपड़े खरीदने हैं और नई-नई समाने खरीदकर बाजारों से अपने घर में लाते हैं और अपने घर को अच्छी तरह से सजावट करते हैं। रात में दिए और पटाखों के साथ हम इस त्योहार को मनाते हैं और उत्साहित रहते हैं इसी अनुभूति भावनाओं को दूसरी व्यक्ति कि सामने जाहिर करते हैं, इसे ही हम दीपावली वाइब्स बोलते हैं।

Holi Vibes meaning in Hindi (होली वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Holi Vibes हिंदी में इसका मतलब होली अनुभूति होता है। हम सभी होली के त्यौहार के बारे में जानते हैं होली हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार माना जाता है और इस त्योहार को हम काफी खुशी उल्लास के साथ और मनोरंजन से मनाते हैं।

हम सभी लोग बहुत ही उत्साहित रहते हैं जैसे कि अलग-अलग रंगों के साथ दोस्तों परिवार वालों और सभी लोगों के साथ में होली खेलना’ दूसरों के घर पर जाकर नाचना गाना मौज मस्ती करना दूसरों को बधाईयां देना और इस अनुभव को दूसरों के सामने रखना होली के त्यौहार को मना कर दूसरों के सामने प्रस्तुत करना इसी को हम होली अनुभूति कहते हैं।

Rakshabandhan Vibes meaning in Hindi (रक्षाबंधन वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Rakshabandhan Vibes हिंदी में इसका अर्थ रक्षाबंधन अनुभूति होता है। रक्षाबंधन एक अनमोल और पवित्र त्योहार माना जाता है और हर एक भाई और बहनों के लिए बहुत उत्सुकता से मनाया जाने वाला त्यौहार होता है क्योंकि जब रक्षाबंधन नजदीक आता है तो पहले से सभी तैयारियां शुरू कर देते हैं भाई लोग अपनी बहनों के लिए गिफ्ट खरीदना और बहने अपने भाइयों के लिए अच्छी-अच्छी राखियां खरीदना मिठाईयां लेना।

अपनी इसी भावनाओं को लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं और लड़कियां इसके लिए बहुत उत्साहित होती हैं कि हमें कैसे-कैसे उपहार मिलेंगे और कपड़े खरीदना का प्लानिंग करती हैं और इस त्यौहार को बहुत ही जश्न के साथ ख़ुशी उमंगों के साथ मनाते हैं। इसी अनुभूति को दूसरों और खुद को महसूस तथा व्यक्त करना उसे ही हम रक्षाबंधन वाइब्स कहते हैं।

New year vibes meaning in Hindi (न्यू ईयर वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

New year Vibes हिंदी में इसका मतलब नए साल की अनुभूति होता है। नई साल यानी की नई उमंगे नए रिश्ते और नई लाइफ को शुरू करने वाला दिन दोस्तों नई साल शुरू होने के एक दिन पहले हम पुराने साल के हर एक बुरी और अच्छी यादों को भुला कर नए दिन की शुरूआत नए साल से करते हैं।

नए साल में दूसरे लोगों को नए साल की शुभकामना देना और इसी अनुभूति और भावनाओं को हम खुद महसूस करते हैं। दूसरों के सामने भी प्रकट करते हैं नए साल के दिन हम अपने दोस्तों परिवार और रिश्तेदारों के साथ मिलजुल कर केक को कट करके खुशियों के साथ इस अनुभूति को लेते हैं।

अपनी भावनाओं को महसूस कराते हैं और नए साल में अपनी और दूसरे लोगों के जीवन में सकारात्मक तथा अच्छा प्रभाव भी भरते हैं अपने आसपास के लोगों को अपनी शारीरिक भाषा और सोशल इंटरेक्शन के साथ देता है इसे ही हम नए साल की अनुभूति कहते हैं।

Mornings Vibes meaning in Hindi (मॉर्निंग वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Morning Vibes हिंदी में इसके कई सारे मतलब होते हैं जैसे सुबह का भावनात्मक संकेत दोस्तों आप सभी सुबह उठकर कैसा महसूस करते हैं। यह हमें गुड मॉर्निंग वाइब्स दर्शाता है अगर आपको सुबह में अच्छे भावनात्मक उत्पन्न अनुभूति आते होते हैं तो उसको मॉर्निंग वाइब्स कहां जा सकता है। आप इस उदाहरण से देख सकती है कि मॉर्निंग यानी कि सुबह के बारे में बताया गया है वाइब्स यानी के एहसास आप आसानी से समझ सकते हैं कि किसी भी vibes के वाक्य में अगर मॉर्निंग शब्द आता है तो उसको मॉर्निंग वाइब्स कहा जाता है।

Night Vibes meaning in Hindi (नाइट वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Night vibes हिंदी में इसका मतलब रात की अनुभूति एहसास ‘ दोस्तों नाइट वाइब्स हमें यह दर्शाता है कि हमारे दिन भर की जीवन चर्या के बारे में जब हम रात को महसूस करते हैं और सोचते हैं कि हमें दिन भर में कौन से कार्य किए और कौन से कार्य हमारे साथ घटनाएं हुई इसी एहसास को हम नाइट वाइब्स बोलते हैं और रात के समय में कैसा अनुभव होता है इसी ही नाइट वाइब्स कहां जाता है।

Winter vibes meaning in Hindi (सर्दी वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Winter vibes हिंदी में इसका अर्थ होता है ठंड की अनुभूति। दोस्तों हम सभी को ठंड के दिन काफी पसंद होता है ठंड में हम गर्म कपड़े पहनते और बाहर घूमने ठंड का मजे लेने जाते हैं और ऐसे में लोगों के अंदर एनर्जी जोश विचार एक भावनात्मक सोच बना देता है। इसे अच्छा महसूस और अच्छी अनुभूति सकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है ठंड में आप कैसा महसूस करते हैं इसे ही हम विंटर vibes कहते हैं।

Samar vibes meaning in Hindi (गर्मी वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Samar vibes हिंदी में इसका मतलब गर्मी की अनुभूति यानी कि समर vibes कहते हैं। दोस्तों गर्मी की छुट्टियों में हमें या अनुभूति होती है कि हम कहीं घूमने फिरने जाते हैं। अपने रिश्तेदारों के यहां और कहीं पिकनिक मनाने के लिए हम बाहर जाते हैं इसी एहसास को हम अपने तथा लोगों तक भावनात्मक और अच्छे संकेत प्रदान करते हैं और जो अनुभव हमें गर्मियों में मिलते हैं उसी ही हम समर वाइब्स अनुभूति कहते हैं।

Rain vibes meaning in Hindi (बरसात वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Rain vibes इसका मतलब बारिश की अनुभूति होता है उदाहरण से हम समझते हैं कि जब बरसात होती है तो हमें बहुत ही अच्छा लगता है और हम आनंद और उल्लास के साथ भर जाते हैं। बारिश के दिनों में हम अच्छे ख्याल होते है मजा भी बहुत आता है और भावनाएं उत्पन्न होते हैं और इसी अनुभूति एहसास को हम Rain Vibes बोलते हैं।

Friends vibes meaning in Hindi (दोस्त वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Friends vibes हिंदी में इसका अर्थ दोस्तों की अनुभूति होता है। दोस्त एक ऐसे शख्स होते हैं जो हमारी लाइफ से गहराई के साथ जुड़े होते हैं और हम सभी लोगों को अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करना घूमना फिरना नाचना गाना बेहद पसंद होता है। हम दोस्तों के साथ अपने दिल मन की बातों को अपनी सभी दोस्तों से खुलकर शेयर करते हैं। इसी अनुभूति को हम फ्रेंड्स वाइब्स बोलते हैं। दोस्तों के साथ जो भी हमने अनुभव किया और महसूस किया उस भाव विचारों एहसास को फ्रेंड्स vibes भी कह सकते है।

Wedding vibes meaning in Hindi (शादी वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

Wedding vibes हिंदी में हम इसको वेडिंग वाइब्स कहते हैं। यह एक ऐसा लम्हा होता है जो हर किसी के जीवन में एक बार आता है इसका उसका उत्साह देखने वाला होता है क्योंकि हर कोई यही चाहता है कि यह दिन उनके जिंदगी के लिए बेहद ही खास और यादगार दिन बने इसलिए वह नए-नए तरीके अपनाते हैं और अपनी वेडिंग प्लैनिंग करते हैं। उसे स्पेशल बनाने के लिए नई-नई कोशिशें करते रहते हैं। चाहे वह छोटी से छोटी रस्म को लेकर या बड़ी रस्म को बहुत ही उत्साहित होते हैं जैसे की मेहंदी हल्दी संगीत और अलग-अलग प्रकार से मनाना चाहते हैं।

इसी के साथ में उनके दोस्त रिश्तेदार और सभी परिवार वालों की अलग-अलग भावनाएं होती हैं। आज हर कोई अपने विचारों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए व्याकुल रहता है कि अपनी भावनाओं को व्यक्त करना महसूस करना और लोगों के सामने प्रस्तुत करना उसे ही हम वेडिंग वाइब्स बोलते हैं।

Sister Wedding vibes meaning in Hindi (सिस्टर शादी वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

सिस्टर वेडिंग वाइब्स हिंदी में इसका अर्थ यह होता है कि बहन की शादी की अनुभूति को एहसास और महसूस करना सिस्टर वेडिंग यानी कि खुद की बहन का शादी की अनुभव को हमें यादगार बनाने के लिए जो भी तरीके और स्पेशल चीजें करते हैं। उस भाव को खुद तथा लोगों तक विचारों और भावनाओं से व्यक्त करते हैं। वह अपनी व्याकुलता तैयारियों के साथ लोगों के सामने प्रकट करते हैं।

साथ ही लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं इसकी इसकी वजह से हमें उनकी भावनाओं के बारे में पता चलता है और लड़कियां इसके लिए भी उत्साहित रहती हैं कि हमारा ससुराल में पहला दिन कैसा बीतेगा हमारी शादी में। हमें कैसे-कैसे उपहार मिलेंगे अर्थात और कोई भी छोटे से छोटे काम हो या बड़ी काम इन्हीं सभी वाइब्स और कामों के लिए अलग-अलग एहसास होते हैं, इसे ही हम सिस्टर वेडिंग अनुभूति कहते हैं।

Vibes synonyms (समानार्थक अर्थ) Vibes Meaning in Hindi

zeal – उत्साह
affectivity – प्रभावोत्पादकता
gut reaction – प्रभावोत्पादकता
desire – मंशा
despair – निराशा
empathy – समानुभूति
excitement – उत्साह
feeling – भावना
fervor – जोश
grief – शोक
sensitiveness – संवेदनशीलता
thrill – रोमांच
tremor – भूकंप के झटके
vehemence- उत्साह
happiness – ख़ुशी
joy – हर्ष
affection – स्नेह
anger – क्रोध
concern – चिंता
love – प्यार
passion – जुनून
pride – गौरव
rage – तेज़ी
remorse – आत्मा ग्लानि
sadness – उदासी
sentiment – भाव
shame – शर्म
affect – चाहना
inspiration – प्रेरणा
melancholy – उदासी
perturbation – गड़बड़ी
agitation – घबराहट
ardor – ललक
satisfaction – संतुष्टि
sensation – सनसनी
sensibility – संवेदनशीलता
commotion – हल्ला गुल्ला
despondency – निराशा
disturbance – अशांति
drive – चलाना
ecstasy – परमानंद
elation – उत्साह
excitability – उत्तेजना
responsiveness – जवाबदेही
sorrow – दुख
sympathy – सहानुभूति
warmth – गरमाहट

vibes antonyms (वाइब्स विलोम) Vibes Meaning in Hindi

apathy – उदासीनता
calm – शांतquiet – शांत
stillness -सन्नाटा
tranquility – शांत अवस्था
physicality – शारीरिक
calmness – शांति
cheer – खुश करना
dislike – नापसन्द
happiness – ख़ुशी
hate – नफ़रत करना
hatred – घृणा
indifference – उदासीनता
sorrow – दुख
unhappiness – नाखुशी
woe – हाय
depression – डिप्रेशन
lethargy – सुस्ती
joy – हर्ष
peace – शांति
sadness – उदासी

निष्कर्ष Vibes Meaning in Hindi (वाइब्स मीनिंग हिंदी में)

तो दोस्तों आज की हमारी इस आर्टिकल में हमने आपको Vibes Meaning in Hindi वाइब्स मीनिंग हिंदी में वाइब्स से जुड़े अलग-अलग प्रकार के अनुभव को अपने इस लेख के द्वारा जानकारी प्रदान किए। हमें उम्मीद है कि आपको यह हमारी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो  आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर क।रें तब तक के लिए धन्यवाद

Other Best Posts

79 DNA Full Form in Hindi and English | डीएनए फुल फॉर्म हिंदी में

140 VP Full Form in Hindi and English वीपी का फुल फॉर्म

God Bless You Meaning in Hindi | गॉड ब्लेस यू का हिन्दी में मतलब

38 Types of OTT Full Form in Hindi and English

100 RTA Full Form in Hindi and English | आरटीए फुल फॉर्म

100 CBI Full Form in Hindi and English | सीबीआई का फुल फॉर्म

fire free logo