Best Dosti Status quotes on friendship day in hindi | Jigri Dost Status in Hindi
Dosti Status Quotes – Friendship, याराना, दोस्ती,यारी, मित्रता संसार का सबसे ख़ूबसूरत नाता होता है। अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (international Friendship day) 30 जुलाई को मनाया जाता है और भारत में फ्रेंडशिप डे (Friendship day) अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे की शुरुआत साल 1958 में हुई थी। पहली बार फ्रेंडशिप डे साल 1958 में अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार मनाया था।
ये वो सम्बन्ध होता है जो बिना निस्वार्थ के निभाया जाता है। हर व्यक्ति के जिंदगी कुछ अच्छे फ्रेंड्स होते हैं जिनसे वो अपने हृदय की हर बातें बताया करता है। यह भी कहा जाता है वह व्यक्ति संसार सबसे दीन-हिन व्यक्ति होता है जिसके मित्र नही होता। यारी लाइफ का वो नाता होता है जो जिंदगी भर हर मुश्किल वक्त में हमारे साथ रहता है। प्रत्येक परेशानी में फ्रेंड्स ही एक दुसरे का साथ निभाते हैं, परवाह करते हैं।
इस पोस्ट में हम आज दोस्ती के बारे में कुछ बेहतरीन Dosti Status Quotes Thoughts विचार लाए हैं जो आपको बेहद पसंद आयेंगे और आप अपने दोस्तों के साथ शेयर किते बघेल नहीं रहेगें| तो चलिए Friendship Dosti Status Quotes Thoughts in Hindi को पढ़ते हैं। जब हम अपने मित्रों को यह बताना चाहते हैं कि हम उनसे कितना प्रेम करते हैं और हमारे मित्र हमारे जिंदगी में कितना अहमियत रखते हैं तब हमे कुछ ऐसे सुंदर और मोहक विचारो की आवश्यकता होती है ।
जो हमारे फ्रेंड्स के दिलोदिमाग में हमारी दोस्ती और सम्मान को और बढ़ा दें | इस पोस्ट में हम आपके सामने ऐसे ही Friendship Dosti Status Quotes Thoughts in Hindi विचार लाए जिनको पढ़कर आप बहुत अच्छा महसूस करेंगे और उम्मीद हैं आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करेंगे।
हमारा अच्छे मित्र अगर नाराज हो जाए तो उन्हें हर बार मना लेना चाहिए क्योंकि वह कमीनें हमारे सारे राज जानते हैं।
हम परिवार के सभी रिश्तों के साथ जन्म होते हैं, पर केवल मित्रता ही एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम स्वयं बनाते हैं।
फ्रेंडशिप कभी स्पेशल इंसान से नही होती, जिनसे फ्रेंडशिप हो जाती है वह इंसान ही स्पेशल हो जाते है।
एक Dost जो हमारे आंसुओं को समझता है वो उन ढेर सारे Doston से कहीं ज्यादा बेशकीमती है जो ऑनली आपकी स्माइल को जानते हैं।
Friendship status Quotes in hindi | Friendship Status Dp For Whatsapp
अपने कर्म, अपने वचन और अपने दोस्त के प्रति सच्चे रहिये।
सच्चे फ्रेंड डायमंड की तरह होते हैं, हमेशा फैशन में चमकदार, सुंदर, मूल्यवान यानी एवरग्रीन।
हम जिंदगी में कुछ इस कदर चले कि दुश्मन भले ही आगे निकल जाए पर कोई दोस्त पीछे ना रह जाए।
किसी फ्रेंड के होते हुए बुरा वक्त नही आ सकता, अगर आ भी जाए तो उसकी यारी के आगे नही टिक सकता।
आदतें कुछ अलग है मेरी इस जगत वालो से, Dost कम रखता हूँ लेकिन Wonderful रखता हूँ।
दुनिया कहती हैं इस संसार में किसी को Bagwan नहीं मिलता, शायद उनको तुमसा कोई वफादार दोस्त नहीं मिला।
दोस्ती करने में धैर्य रखिए, पर जब दोस्ती कर लीजिये तो उसे कठोरता से निभाइए।
मेरे यार भी किसी ताबीज से कम नहीं जब भी गले मिलते हैं सारे गम भाग जाते हैं।
बचपन में सभी मित्रों के पास घड़ी नही थी, मगर टाइम सबके पास था आज सबके पास घड़ी है पर टाइम नहीं है किसी के पास।
100 Dog Quotes Status Thoughts in hindi | डॉग कोट्स स्टेटस थॉट्स हिंदी में
यारी एक मिसाल हैं जहा कोई हद या सीमा नही होती ये वो सिटी है जहां कोई बिल्डिंग नही होती।
यहां तो सब राहें एक-दूसरे के हार्ट से निकलते है ये वो कोर्ट नहीं जहा कोई मुकदमा होता है।
Dosti में ना कोई दिन ना कोई वार होता है, ये तो एक एहसास है जिसमें बस यार होता है।
पता नहीं दोस्तों की बातों में कौन सी दौलत है, जब भी बात करते हैं दिल खरीद लेते हैं।
Dost Life में आनंद लाने वाले होने चाहिए, दुःख-तकलीफ देने के लिए तो पूरा जहां ही तैयार बैठा है।
एक अकेला पुष्प मेरा Garden हो सकता है, एक अकेला Friend मेरी संसार हो सकता है।
यारों की यारी में कभी कोई कानून-कायदे नहीं होते।
दोस्ती का अर्थ यह नहीं कि जिंदगी भर साथ निभाया जाए, दोस्ती वह होती है जो कुछ लम्हों में जिंदगी भर का साथ निभा जाए।
Dost status quotes in hindi | Sachi Dosti Status Quotes thoughts
एक सच्चा यार कभी आपकी राह नहीं रोकता, जब तक कि आप किसी गलत राह पर ना हो
हमारी हुकूमत में संभलकर पांव रखना ऐ Dist, क्योंकि हमारी फ्रेंडशिप की जैल से रिहाई नहीं होती।
समय और परिस्थितियां हमेशा बदलती रहती है, लेकिन सच्चे मित्र कभी नही बदलते।
हम Time pass के लिए Dost को नही रखते, Doston के साथ रहने के लिए Time रखते है।
फ्रेंड एक ऐसा लूटेरा होता है, जो आई से ऑंसू, फेस से परेशानी, हार्ट से मायूसी, लाइफ से दर्द, और बस चले तो तकदीर से मौत तक लूट लें।
Dost वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में like करे।
Dosti में ना कोई दिन ना कोई वार होता है, ये तो एक एहसास है जिसमें बस यार होता है।
बस साथ चलते रहो ऐ यार, कुछ पल की नही, यह यारी हमें जीवन भर चाहिए।
Life में बहुत सारे Dost बनाना कोई special बात नही है, लेकिन एक ही Dost के साथ lifetime दोस्ती निभाना special बात है।
एक अच्छा Dost जितनी बार रूठे, उसे उतनी बार मनाओ।
Friendship Day status in hindi | Sachi Dosti Status quotes In Hindi
लाइफ मैं हज़ारों Dost बनाओ, पर उन हज़ारों Doston में एक Dost ऐसा भी बनाओ की जब हज़ारो लोग, आपके विरुद्ध हो तो, वो आपके साथ हो और हज़ारों के विरुद्ध हो।
दर्पण और हमसाया के जैसे होते हैं सच्चे दोस्त, दर्पण कभी झूठ नहीं बोलता और हमसाया कभी साथ नहीं छोड़ता।
Life में Dost तो बहुत बनेंगे मगर साथ तो कोई विरला ही देंगा।
फर्क तो हमारी सोच का है वरना यार प्यार से कहीं गुना बड़ा होता है।
बुरा Time बहुत सही Time होता है क्योंकि ये छनली की तरह अच्छे Doston को छान दलेता है।
शुरुआत में हमारे बहुत सारे Dost बनते हैं लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते जायेंगे Dost कम होते जायेगे।
मेरी दोस्ती का तो बस एक ही उसूल है, जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल है।
अपने शत्रु को हज़ार अवसर दो कि वो आपका मित्र बन जाए, मगर अपने मित्र को एक भी ऐसा अवसर न दो कि वो आपका शत्रु बन जाए।
200 Motivational Chanakya Quotes in Hindi | चाणक्य नीति के विचार | & Thoughts
फ्रेंडशिप कोई ऐसी चीज नहीं जिसे क्लास में सिखाया जा सके, लेकिन आपने फ्रेंडशिप का मतलब नहीं सीखा तो रियलिटी में आपने कुछ नहीं सीखा।
यदि शत्रु का पुत्र हमारा मित्र है तो मित्र की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा जमीन पर नहीं दिल में उगता है और उसका नाम है दोस्ती।
आजकल की फ्रेंडशिप का तो बस एक ही सच कि लोग इतनी फ्रेंडशिप बनाकर रखते हैं कि बस बैलेंस बना रहे।
बुरे टाइम में एक स्पेशल बात होती है, जब भी आता है अच्छे फ्रेंड्स की पहचान करा जाता है।
कमज़ोरियाँ मत ढूंढ मुझमे ऐ मेरे यार, एक तू भी शामिल है मेरी कमज़ोरीयों में।
फ्रेंड हमेशा बुक्स की तरह होने चाहिए, थोड़े मगर सिलेक्टेड।
सच्चा Dost हमारी सेहत के समान होता हैं, जब हम उसे गमा बैठते हैं तभी उसका इंपॉर्टेंस पता चलती हैं।
ऐसे लोगों को अपना Dost बनाना जो बुरे समय में मखौल उड़ाने के बजाए आपके साथ खड़े रहें।
लोंग टाइम तक चलने वाली फ्रेंडशिप में एक करिश्मा जरूर होता हैं, क्योकि लोंग टाइम तक चलने वाली फ्रेंडशिप फिजिकली ही नहीं बल्कि मेंटली भी साथ होता है।
Friendship day Dosti Status Quotes shayari in hindi
आजकल की दोस्ती की बस इतनी सी है सच्चाई, फेसबुक से शुरू और फेसबुक पर ही खत्म।
मित्रता केवल वही अच्छी होती है, जिसमे कुछ कहने से पहले सोचना ना पड़े।
किसी से भी फ्रेंडशिप करना मुश्किल नहीं, मगर मुश्किल हैं फ्रेंडशिप निभाना।
हम बहुत गजब का याराना करते है, यारी पर सब कुछ न्यौछावर करते हैं, रिलेशन तो हम भी निभाते ही है, पर यारी का अंदाज कुछ अलग ही रखते है।
Dosti का नाता सभी नामों से बढ़कर होता है।
प्रकृति का नियम है कि चित्र एवं मित्र अगर दिल से बनाए जाए, तो रंग उनमें प्रकृति स्वयं निखारती है।
रब ने कहा, यारी ना कर यारों की भीड़ में तू खो जाएगा, मैंने कहा, कभी धरती पर आकर मेरे यारों से तो मिल, तू भी वापस जाना भूल जाएगा।
Dost दवा से भी ज्यादा असरदार होते हैं, क्योंकि अच्छी Dotsi कभी Expire नहीं होती।
एक सच्चा मित्र वह होता है जिसे हमारे अंदर छिपे अवगुणों पता हैं, किन्तु वह कभी किसी दुसरे इंसान के आगे उन अवगुणों को बयां नही करता है।
तेरी दोस्ती ने हमें कुछ बिगाड से दिया, शराफत तो वैसे भी नहीं थी हम में, अब और कमीने हो गए।
लफ्जों से ज्याद जो हमारी ख़ामोशी को समझे, वो होती है सच्चा यार।
जहां Dosti होती है, वहां फिर कोई पाबन्दी नहीं होती।
फ्रेंड्स से दूरी बनाकर होगे तो डॉग्स भी सतायेंगे, और फ्रेंड्स से जुड़ कर रहोगे तो लॉयन भी घबरायेंगें।
यारों के जहां में सिर्फ यारी के नाम का ही सिक्का चलता है।
जो मित्र तुमको गलत राह पर ले जाए वो मित्र शत्रु से कहीं ज्यादा खतरनाक होता है।
किसी से फ्रेंडशिप रखो तो उस फ्रेंड की मजबूरी और तकलीफ को भी महसूस करो और अपनाओ, उसके हार्ट की हर बात जानने की कोशिश करो ये गुड फ्रेंडशिप की पहचान है।
Friendship quotes in Hindi | happy Dosti Status Quotes In Hindi
जहां कुछ भी जाहिर करने की जरुरत ना हो वो होती है दोस्ती।
जिनके साथ यह अपनों को भी भूल जाते है वो होती है सच्चे दोस्त।
फ्रेंडशिप युं तो कच्चा धागे सी हैं, मगर इस धागें से मजबूत कोइ बंधन नहीं।
यह जगत झूठा लगता है बस सच्ची है तो बस एक दोस्ती।
Dosti life का बोझ बाँट लेती है।
किसने कहा है कि दोस्ती बराबर वालों में होती है, मैंने महसूस किया है दोस्ती में सब कुछ बराबर होता हैं।
दोस्ती एक आत्मा है जो दो शरीरों में निवास करती है।
ध्यान रखिये कोई भी इंसान जिसके पास दोस्त हैं वो असफल व्यक्ति नहीं है।
एक दोस्त के साथ अँधेरे में चलना, अकेले रौशनी में चलने से कहीं बेहतर है।
royal dosti status quotes in hindi, एक सच्चा दोस्त ही ज़िंदगी जीने का तरीका सिखाता है।
अगर एक सच्चा दोस्त मिल जाए, तो जिंदगी के मायने बदल जाते हैं।
यार मानते हो तो यारी निभाना, मुझको याद करना और मुझे भी याद आना।
हे ईश्वर! मेरे दोस्त की उम्र 100 साल करना है और मेरी उससे एक दिन कम क्योंकि मैं दोस्त के बिना जी नहीं सकता।
किसी भी अच्छे इंसान के झूठे मित्र बनने से अच्छा है कि उसके दुश्मन बन जाए।
एक सच्चा मित्र वो होता है जो आपकी नाकामियों को इग्नोर करता है और आपकी कामयाबी को ख़ुशी से एक्सेप्ट करता है।
शायद फिर वो किस्मत मिल जाए जिंदगी के वो हसीन पल मिल जाए, चलो फिर बैठे क्लास की उसी आखरी टेबल पर शायद वो पुराने यार मिल जाए।
गुड बुक्स और गुड फ्रेंड्स जल्दी समझ में नहीं आते।
Royal Dosti Status Quotes in hindi | Pakki Yaari Dosti Status qoutes in Hindi
अगर कभी हम Message ना भेजें, तो Dil छोटा ना करना, बस Dil पर हाथ रखना और कहना शायद आज हमारा Dost Mobile से नहीं, Dil से याद कर रहा है।
अगर आपकी जिंदगी में कोई दोस्त नहीं है तो अपने आप से दोस्ती कर लो आप कभी अकेला मैसेज नहीं करेंगे।
कोहिनूर को तो लोगों ने यूं ही मशहूर कर रखा है, उससे तो कहीं ज्यादा कीमती मेरा यार है।
दोस्ती के लिए जान देना कोई मुश्किल काम नहीं, किंतु ऐसे दोस्त का चयन कर पाना मुश्किल काम है जिसके लिए जान दी जा सके।
दोस्ती का हक अदा कर पाए, इतनी हैसियत रुपयों में कहां?
भगवान जिनको खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है, उनको दोस्ती के रिश्ते में बांध देता है।
किसी के कान में हीरा किसी के नाक में हीरा हमें हीरों से क्या मतलब हमारे दोस्त हीरों से क्या कम है।
दोस्ती अच्छी होनी चाहिए, सच्ची तो मनोहर कहानियां भी है।
टाटा के पास Caron की और हमारे पास Yaaron की कोई कमी नहीं।
यारी हो तो मुन्ना भाई और सर्किट जैसी, बापू दिखे मतलब दिखे।
तुम कभी मुझे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर पर मत खोजना, क्योंकि मैं मेरे दोस्तों के दिलों में रहता हूं।
बेशक थोड़ा इंतजार किया हमने, सर्किट जैसा दोस्त पाया हमने, उसे ना दिखे बापू कभी, फिर भी बापू दिखाया हमने।
दो हस्ती मिलती है तब दोस्ती का जन्म होता है।
Best Dosti Status Quotes hindi | Emotional Dosti Status quotes In Hindi
हमें पागलों से दोस्ती बेहद पसंद है क्योंकि प्रेम में तो हर कोई पागल हो जाता है।
मार ही डालती यह बेदर्द दुनिया हमें, बहुत दम है हमारे दोस्तों की दुआओं में।
यार से बड़ी चाहत हो नहीं सकती, यारी से बड़ी इबादत हो नहीं सकती।
हमें तो दोस्तों की मोहब्बत ने रोक रखा है, वरना भगवान को भी हमारी जरूरत है।
कुछ पल गुजारें है हमने भी अपने खास मित्रों के संग, दुनिया उन्हें वक्त कहती है और हम उन्हें लाइफ कहते है।
गौतम बुद्ध के उपदेश और 200 अनमोल वचन / Gautam Buddha Updesh
दोस्ती एक ऐसा फेविकोल है, जो लोगों को आपस में जोड़ता है।
दोस्त मिलना कठिन है, दोस्तों को छोड़ना मुश्किल है, दोस्तों को भूलना नामुमकिन है।
फ्रेंड आपकी वह फैमिली है जिसे आप चॉइस करते हैं।
सच्चे दोस्तों की मौजूदगी से ही जिंदगी के बादलों में इंद्रधनुष बनते हैं।
जीवन हमें कई श्रेष्ठ मित्र दे सकता है, लेकिन एक सच्चा मित्र हमें श्रेष्ठतम जीवन दे सकता हैं।
एक दोस्ती ही तो हैं जो ज़िंदगी को आजादी से जीने की आजादी देती है।
एक सच्चा मित्र वो होता है जो उस समय आपके साथ रहता है जब उसे जरूरी काम से कहीं और जाना होता है।
क्या अंतर है यार और प्यार में रहते तो दोनों ही दिल में हैं, लेकिन बरसो बाद मिलने पर यार सीने से लगा लेता है और प्यार नज़रें चुरा लेता है।
आओ बैठें साथ मिलकर एक नई कहानी लिखते है, उन्हीं पुराने दोस्तों के साथ एक नई जवानी लिखते है।
सच्चे फ्रेंड्स तो वो होती है जो सागर में गिरे आंसू को भी पहचान लेते है।
Dosti में कुछ भी सही गलत नहीं, Doston लिए मैं सही, मेरे लिए Dost सही।
यारी में यार यार का रब होता है,यार जुदा होता है महसूस तब होता है।
यारी वो जंजीर है जो जीवन में खुशियों को बांधे रहती है।
दोस्तों के साथ जीने की एक चाहत होती है, वरना सबको पता है कि मरना तो अकेले ही है।
बिना शब्दों के मतलब समझ आ जाय वो Dosti.
व्यक्ति की पहचान का पता उसके ओल्ड फ्रेंड्स से होती है।
संसार के लिए तुम एक साधारण व्यक्ति हो सकते हो, लेकिन तुम अपने दोस्त के लिए पूरा संसार हो।
हम जरुरत के अनुसार से अपने हाल बदलते है, यार नहीं।
खोजने से वही दोस्त मिले जो खो गए थे, वह दोस्त कभी नहीं मिले जो बदल गए थे।
अब से अच्छे तो बचपन के वो दिन थे, जब दो उंगलियां जुड़ने से दोस्ती वापस क़ायम हो जाती थी।
पैसा कितना भी हो लेकिन सुकून दोस्तों के साथ ही मिलता है।
दोस्ती में अल्फाजों के वज़न नहीं देखे जाते बोलने से पहले।
बात करने का आनन्द तो मित्रों के साथ ही आता है, दूसरों के साथ बोलने से पहले सोचना पड़ता है।
लव आपको लाचार बना सकता है, लेकिन फ्रेंडशिप आपको बलवान ही बनाएगी।
मित्र आपको वहां ले जायेंगे, जहाँ कोई धन-दौलत नही ले जा पायेगी।
किसी के तारीफ़ का मोहताज नहीं होता सच्चा याराना।
जब दोस्तों के साथ होता हूं तो दुआ करता हूं खुदा से कि वक्त यही रुक जाए।
प्यार तो फिर भी दिल से हो ही जाती है, मगर यारी के लिए जिगर चाहिए।
Dosti का सफर मंजिल से भी खूबसूरत होता है।
Heart touching best Dosti Status Quotes shayari | Dosti Status quotes in Hindi Attitudes
जैसे ट्यून के बिना म्यूजिक अधूरा है वैसे यार के बिना जीवन अधूरा है।
जो दोस्त आपको गलत राह लेजाए, वो असलीयत में वो दोस्त नहीं दुश्मन है।
यारी वो नही जो जान लेती है यारी वो जो कुर्बानी देती है।
जब आपका कोई फ्रेंड प्रोग्रेस करें तो, गर्व से कहना कि वो मेरा फ्रेंड हैं। जब वो डिफीकल्टी में हो तो, गर्व से कहना कि में उसका दोस्त हैं।
मित्रता आत्मा में उतरा हुआ नाता है, अरे यार ! मुलाकातें कम होने से मित्रता कम नहीं होती।
असली दोस्त वही होता है जिसको उसके घर वाले बोलते हैं, अगर दोबारा इसके साथ दिखा तो तैरी टाँगे तोड़ देंगे।
dosti quotes, दोस्ती सुविचार, अच्छे दोस्तों की कोई कीमत नहीं होती I
सच्चे दोस्तों की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि वह अच्छे से समझाते और समझते हैं।
अच्छे दोस्त अनमोल होते हैं।
कभी मिले टाइम तो पढना किताबें रिलेशनशिप की, ये फ्रेंडशिप खून के रिलेशन से भी गहरी होती है।
डर नहीं है हमें दुश्मन के खौफ का डर लगता है हमें दोस्त के रूठने पर।
यारी ऐसी हो कि दिल में बस जाए, सांस भी लें तो महक यार की आए।
सच्चे मित्र वही होते है जो खुद तो सफल बने और साथ में आपको भी सफलता की राह पर ले चले।
इस मतलब भरे जहां में एक सच्चा दोस्त मिलना, ऐसे लगता जैसै रब की रहमत बरस गई हो।
बेरंग जिंदगी मिली थी हमको यारों की महफिल में क्या गए हैं जिंदगी रंगीन हो गई।
सच्चे यार की एक ही फितरत होती है, उसको तो बस यारी निभानी है।
वक्त के साथ शौक जरूर बदल जाते हैं लेकिन दोस्त बदलना नामुमकिन है।
लिखा था आज के राशिफल में पुराना खज़ाना मिल सकता है, कि अचानक गली के मोड़ पर एक बचपन का मित्र मिल गया।
Best Dosti Status Quotes on friendship day in hindi |Jigri Dost Status in Hindi
जो व्यक्ति हमारी भूल एवं गलती आपको सही वक्त पर बताए, वही हमारा सच्चा मित्र है।
सुना है किसी को दिल की बात नहीं बतानी चाहिए, पर दोस्त तो आईना है और आईने से कुछ भी छुपा नहीं।
जीवन में जब कभी भी फासले आते हैं, तो दोस्त ही उन फासलों को भरते है।
अगर दुश्मन से भी दोस्ती करने में फायदा है तो उसे दोस्त बना लो।
ये फ्रेंड ही होते हैं यार, जो गिरने पर हंसते तो बहुत हैं, पर रोने नही देते।
हर रिश्ते में अपना एक बंधन होता है, आजादी तो सिर्फ एक ही रिश्ते में होती है और वो है दोस्ती।
सच्चे दोस्त नाराज तो हो सकते है, पर दोस्ती नहीं छोड़ते।
लाइफ में बहुत सारे फ्रेंड बनाना कोई इंपॉर्टेंट बात नही है, लेकिन एक ही फ्रेंड के साथ जीवन भर फ्रेंडशिप निभाना यह इंपॉर्टेंट बात है।
अगर दोस्ती आपकी कमजोरी है तो यकीन मानिए आप दुनिया के सबसे मजबूत इंसान है।
मुसीबत में गर्लफ्रेंड साथ दे यह जरूरी नहीं, पर ऐसा आज तक नहीं हुआ कि दोस्त साथ ना दे।
फ्रेंडशिप डे Friendship Day FAQ
अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है?
अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है।
फ्रेंडशिप डे के दिन क्या किया जाता है?
फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्तों को विश किया जाता हैं।
2022 में फ्रेंडशिप डे कब है?
भारत में 2022 में अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाएगा।
फ्रेंडशिप डे का हिंदी में क्या मतलब होता है?
फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्त अपने दोस्तों का विश करते हैं और दोस्ती की इंपोर्टेंस बताते हैं।
किसी भी वर्ष के अगस्त महीने के पहले रविवार को भारत में कौन सा डे मनाया जाता है?
किसी भी वर्ष के अगस्त के पहले परिवार को भारत में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
दोस्ती का क्या अर्थ है?
दोस्ती का अर्थ है "दो" "हस्ती" का मिल जाना।
ऑनलाइन फ्रेंडशिप कैसे करें?
ऑनलाइन फ्रेंडशिप करने के बहुत से प्लैटफॉर्म है जैसे:- फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, पिंटरेस्ट, व्हाट्सएप आदि।
* Other Best Post *
500 Suprabhat Suvichar Quotes Status Thoughts SMS Massages and Wishes in hindi english
Love quotes in Hindi | 1000 लव कोट्स हिंदी में
Happy Navratri Status for WhatsApp & Facebook | Navratri Quotes in Hindi
Dosti Status Quotes in Hindi | 200 Friendship Status in Hindi
गौतम बुद्ध के उपदेश और 200 अनमोल वचन / Gautam Buddha Updesh in hindi
200 Motivational Chanakya Quotes in Hindi | चाणक्य नीति के विचार | & Thoughts
200 Motivational Quotes in Hindi | बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
Best Whatsapp status in hindi बेस्ट व्हाट्सएप्प स्टेटस इन हिंदी
100 Dog Quotes Status Thoughts in hindi | डॉग कोट्स स्टेटस थॉट्स हिंदी में
500 Best Inspirational Motivational Suvichar in Hindi | मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें
0 टिप्पणियाँ