Best Love Shayari in hindi | सुपर हिट लव शायरी हिंदी
Love Shayari आप अपने दोस्तों वह प्रियजनों को सोशल मीडिया व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, शेयर चैट, आदि के माध्यम से love shayari in hindi, best shayari in hindi, shero shayari, ishq shayari, tareef shayari, dard shayari, सुपर हिट लव शायरी, pyar shayari, लव शायरी हिंदी में, सैड शायरी हिंदी, khamoshi shayari, shayari photo love, बेवफा शायरियां, प्यार भरे शायरी, best shayari in hindi on life, emotional shayari in hindi on life, sad shayari, very sad shayari आदि किसी भी प्रकार की हिंदी शायरी यहां से कॉपी करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
New Love Shayari|friendship love shayari
कुसूर क्या तेरा साक़ी फ़लक ना देख सका ।
गिराया हाथ से, लब तक जो मेरे जाम आया।।
गमों में रहते रहते खुशी का तराना भूल गए ।
याद में आंसू बहाते बहाते मुस्कुराना भूल गए।।
सुना सुना सा लगता है, ये सूनापन मुझे ।
की खुदकुशी लगती है, खुद की खुशी मुझे।।
जो जलाता है किसी को खुद भी जलता है जरूर।
शमां भी जलती रही परवाना जल जाने के बाद।।
Hindi Love Shayari |heart touching love shayari
कहने देती नहीं कुछ मुंह पर मोहब्बतें तेरी ।
लब पे रह जाती है आकर शिकायत तेरी ।।
जब भी नाम उसका होठों पर आएगा।
गुजरा जमाना दिल को बड़ा सताएगा।।
Happy Navratri Status for WhatsApp & Facebook | Navratri Quotes in Hindi
अफसोस मैं किस बात का, किस बात पर करूं।
मेरा नहीं था जो कभी, उससे उम्मीद क्या करूं।।
जब इश्क किया है तो कुछ करके उठेंगे।
या प्यार ही हो जाएगा या मर कर उठेंगे।।
जिंदगी गम ही सही मगर इसका ।
ये मतलब तो नहीं कि मर जाए ।।
हमारे मरने से ही तेरे दिल को सुकून मिलेगा ।
हमारी मौत में भी दीवानगी का जुनून मिलेगा।।
जान मुझमें थी कहां, जो अब जान जाएगी।
जिंदगी भी ये हकीकत, अब मान जाएगी।।
कितनी हसीन जिंदगी है इस में लाखों गम भी।
मौत की परवाह किए बिना जिए इस जहां में हम भी।।
अनजान तुम बन रहे, ये और बात है ।
ऐसा भी क्या है तुमको हमारी खबर ना हो।।
गैर होकर रह गए हम अपनों के दरमियां ।
हकीकत अपनी गंवा बैठे सपनों के दरमियां।।
यादें ही है जो छोड़कर, मुझको नहीं जाती।
हाथ जोड़ने पर भी मेरे, है पांव में पड़ जाती।।
पानी की जगह गम के आंसू पीता हूं।
इस तरह तेरे गम को अपने सीने से लगाता हूं।।
है कुछ ऐसी ही बात जो चुप हूं ।
वरना क्या बात करनी नहीं आती।।
जीवन बिताने के लिए तेरी याद ही काफी है।
अरमान पूरे ना हो फरियाद ही काफी है ।।
एक अधूरे प्यार से, मेरा गीत पूरा हो गया ।
बिना चले तेरे साथ में, मेरा साथ गहरा हो गया।।
मैं उसके प्यार में इस तरह खो गया।
कि उसकी बेवफाई का पता भी नहीं लग पाया।।
सुकून जब तक है, खतरा है दिल को हर दम ।
कहीं वह पूछ ना बैठे कि दर्द क्यों कम है।।
खुदा खुशियां भी देगा तो उनको ।
जिनके अपनाए थे कभी गम हमने।।
जो आंखों में रह रहा है, वो है इंतजार में मेरा।
जो आंखों से बह रहा है, वो है एतबार तेरा ।।
तेरी याद को मैं अपने दिल से मिटाने चला हूं
कि खुद को अपनी जिंदगी से मिटाने चला हूं।।
मोहब्बत की गमी भी क्या चीज है ।
तबीयत मेरी क्या से क्या हो गई ।।
हमें गिला है तकदीर से महज इतना ।
क्यों मोहब्बत के सपने आंखों में उतारे हैं।।
कहना नहीं आया कभी हाले-दिल अपना।
आज आया जुबान पर तो बार बार आया।।
इंतजार उसका बस ए दिल मुश्ताक ना कर।
वह बेवफा है तू उसका इंतजार ना कर।।
देखकर दिलकशी जमाने की।
आरजू है फरेब खाने की ।।
Love Shayari SMS |Love Shayari With Image In Hindi
छुपाए छुपता नहीं जब इश्क यारों।
फिर गम अपने में छुपाऊं कैसे ।।
मुझे भूलने वाले ने, मुझे फिर याद किया।
एक नए अंदाज से, फिर बर्बाद किया ।।
तेरी यादों के सहारे मैं जिए जा रहा हूं।
तेरी तस्वीर को देखकर मैं पिए जा रहा हूं।।
शिकवे के बदले किया शुक्र-ए-सितम।
फिर खफा है क्या मजे की बात है।।
दिल में है तड़प आंखों में आंसू ।
क्या इसी का नाम है जुदाई लोगों।।
दर्द की कोई होगी वजह, जो अब नहीं गाता।
तुमसे बात करने को, अब जी नहीं चाहता।।
तुझको फुरसत भी ना थी हुस्न की आराइश से।
कैसे गुजरे मेरे दिन रात तुझे क्या मालूम।।
गुजरे चंद लम्हे जो तेरी जुल्फों के साए में ।
उसे फिर चांदनी से भी बड़ी तकलीफ होती है।।
सून ऐ फूल डाली खेलने वाले ।
होते हैं बेवफा परदेसी मिलने वाले।।
जख्म मेरे सूखे ही कब थे जो फिर हरे होंगे।
वो हमसे खुश थे कहां जो फिर खफा होंगे।।
दिल पर जो गुजरती है दिखा भी नहीं सकते।
और चाहे सुनना तो सुन भी नहीं सकते।।
जब ख्यालों में कोई मोड़ आया।
तेरे गेंसू की शिकन याद आई।।
सजी महफिल में मुस्कुराया न गया ।
गम-ए-दिल दुनिया से छुपाया न गया।।
मेरी चाल बदल जाती है, मेरा हाल बदल जाता है।
देख के उसको मेरा, हर ख्याल बदल जाता है ।।
ना पैगाम याद रखना ना सलाम याद रखना।
बस एक आरजू है कि मेरा नाम याद रखना।।
कठिन तो नहीं है मोहब्बत की राहें।
हमें तो सफर का सलीका नहीं था।।
एक तेरी जुदाई दे गई मौत मुझको ।
जबकि तुम ही मेरी जिंदगी की दुआ करते थे।।
कहने को ही की है, इस दिल ने उनसे नफरत।
गर आज भी वो मनाएं, तो शायद मैं मान जाऊं।।
हमने तुम्हें अपना समझ कलेजा चीर दिल दिखा दिया।
तुम्हारी नियत ही कुछ और थी तुमने खंजर चला दिया।।
सारी दुनिया से दूर हो जाए।
जो जरा तेरे पास हो जाए ।।
रात सारी बैठकर अपनी बर्बादी का अफसाना लिखा मैने।
जब भी कलम उठाई खुद को ही दीवाना लिखा मैंने।।
मुझे इसका गम नहीं कैसे मैं बदनाम हो गया ।
शर्म इस बात की है मैं किसके पीछे हो गया।।
मुझे मिलेगा तेरा प्यार यह सोचा था मैंने।
भरोसा एक बेवफा पर कुछ ज्यादा कर लिया मैंने ।।
Love Shayari For Girlfriend & Boyfriend
नजर मिला ना सके हम से वह तो क्या गम है ।
के दिल से दिल की धड़कने का सिलसिला तो मिला।।
अजीब सा रिश्ता रहा कुछ उनसे ही मेरा।
न मोहब्बत की वजह मिली न नफरत का सबब मिला।।
मैं मानता हूं कुछ मेरी भी है खता इसमें।
जो एक बेवफा के पीछे जीवन तबाह किया।।
दीदार की प्यासी आंख भी ढूंढती है ।
उन्हें जो भूल चुके हैं हमारा ठिकाना ।।
कोई साथ रहा नहीं मेरे फिर भी ।
पता है की दूरी इसे कितनी चुभती है।।
मैं ही कुछ ना समझा मेरी की खताएं ।
वो दिल की धड़कनों से देते रहे सदाएं।।
नासूर बन जाते हैं अक्सर मोहब्बत के गम ।
लोग यह जानकर भी शौक से करते हैं मोहब्बत।।
वह मेरी आंख में है पर आंसू में शामिल नहीं ।
हे मेरी महफिल में वो पर प्यार के काबिल नहीं।।
मेरी आरजुओं का जनाजा निकल गया।
यू समझो कि मेरा दम निकल गया।।
वादा ना दिलाओ याद उनका ।
नादीम हूं खुद ऐतबार करके।।
फिर अधूरी बात कोई अधर में ना छूट जाए।
किनारे पे आकर कश्ती यूं ही ना डूब जाए।।
सामने आपके रख दी हमने दास्तां-ए-मोहब्बत।
मर्जी है आपकी इस तेरो लो या मुस्कुरा लो।।
हर फूल में बू है तेरी बेवफाई की।
हर पल में उदासी छुपी है जुदाई की।।
राहत वही दर्द दे रहा है जिसने कभी था गम दिया ।
पूछ रहा है हाल मेरा वो जिसने मेरा यह हाल किया।।
हम अपना रहनुमा उनको मानले कैसे।
जो पेश आते हैं राहरों से रहज़नों की तरह।।
गुजर चुकी है गमे-जिंदगी आधी से ज्यादा ।
इंतहा कर लेता यहीं गर तेरा इंतजार ना होता।।
कुछ तो बकाया है मेरे दर्द का मुझ पर हिसाब।
कि एक पन्ना उसका भी लगता है पूरी किताब।।
आती है याद अक्सर रोते हैं बेकसी में
एक बेवफा को हमने चाहता जिंदगी में।।
मौत ही इंसान की दुश्मन नहीं ।
जिंदगी भी जान लेकर जाएगी।।
आंखें ही हैं शामिल खुद मेरी तबाही में।
ना देखती उसको न टिकती उसके चेहरे पे।।
कबूल हमें अंधेरे हैं तुम्हें रोशनी मुबारक ।
हमें मौत ने आ घेरा है तुम्हें जिंदगी मुबारक।।
भुला बैठे हो हमको आज, लेकिन समझ लेना।
बहुत पछताओगे जिस वक्त कल हम याद आएंगे।।
जाने कौन किसकी वजह से बरसों से खामोश है।
मैं ही तो चुपचाप नहीं वो भी तो खामोश है ।।
तुम तो दिल मांगते हो यहां जान तलक हाजिर है।
बात ये भी हो कोई आपके फंसाने की ।।
अगर प्यार करते हो तुझको आना ही होगा ।
मैं खुद समझ जाऊंगा कोई बहाना बना देना।।
Latest Love Shayari 2022 Latest | लव शायरी हिंदी में
चार सासों की कैद में, मैं मुट्ठी भर दूंगा धूल हूं।
जिंदगी ने बक्शा हुआ है, मैं उसी की भूल हूं।।
ठानी थी दिल में अब ना मिलेंगे किसी से हम।
पर क्या करें कि हो गये लाचार जी से हम।।
फिर हम कहां, कहां तुम जी भर के देखने दो।
अल्लाह कितनी मुद्दत तुम से जुदा रहे हैं ।।
बिन तुम्हारे दुनिया में, मैं रह ना सकूंगा ।
देख लो जी भर के, चंद रोज का मेहमान।।
कहकर जो हल्का हो जाए, ऐसा ये वो दर्द नहीं।
तुम पूछो और मैं कह दूं, ये मेरे बस की बात नहीं।।
यह कह कह के हम, दिल को समझा रहे हैं।
वह अब चल चुके हैं, वह अब आ रहे हैं।।
आपको कुछ खबर है ? आप जब जाने लगे ।
आपके बीमार का उस वक्त क्या आलम हुआ।।
मेरी तन्हाई से मुझे, एक फायदा तो हुआ ।
अपने बारे में सोचने का एक मौका तो मिला।।
मेरी लाश को तुम ऐसी जगह दफनाना दोस्तों ।
जहां पहुंच न सके कोई न अपना न बेगाना दोस्तों।।
मरने का नहीं खौफ़ मगर डर है तो इतना।
निकले ना मेरी लाश कहीं आपके घर से।।
कौन है जो साथ उसके रहता है सदा।
फिरता है अकेले पर लगता नहीं तन्हा।।
मिट्टी नसीब हो ना सकी कु-ए-यार की ।
आखिर उठा दिए गए उनकी गली से हम।।
किया बर्बाद हमने खुद को उनके लिए ।
कोई कोशिश नाकाम उन्हें आबाद करने की।।
जनाजा रोक कर मेरा, इस अंदाज से बोले।
गलती हमने कही थी, तुम तो दुनिया छोड़ चले।।
जानता था वो भी ये नहीं हंसेगा देर तक ।
रोकने को आंसू उसने बातें बनाई देर तक।।
मरे हैं आंख में आंसू उदास बैठे हो ।
ये किस गरीब की तुरबत के पास बैठे हो।।
फरेब मुहब्बत में खाया है हमने ।
मर कर भी प्यार निभाना है हमने।।
खत्म हो गया तमाशा अब पर्दा गिरना चाहिए।
जिंदगी के मंच पर नया किरदार होना चाहिए।।
दामने-जिस्म में अब कुछ भी नहीं बाकी।
मौत आई तो यकीनन उसे धोखा होगा।।
जिक्र जब छिड़ गया कयामत का।
बात पहुंची तेरी जवानी तक ।।
आंखों में आंखें डाल के वो मुस्कुरा दिए।
उनकी तो दिल्लगी रही हम तिलमिला दिए।।
चेहरे के फूल, जुल्फ के साए, बदन कि आंच।
क्या-क्या समेट लाई तेरी याद की हवा ।।
आंख उनकी नशे में जब गुलाबी हो जाए।
सूफी उसे देखे तो शराबी हो जाए ।।
love shayari for gf| girlfriend love shayari
तमाम उम्र तेरा इंतजार कर लेंगे ।
मगर ये रंज रहेगा कि जिंदगी कम है।।
मैंने माना कि मुझे उनसे मोहब्बत रही ।
हमनशीं फिर भी मुलाकात से भी डरता है।।
जब सुना कि तुम भी मुझे याद करते हो।
क्या कहूं हद न रहे कुछ मेरी हैरानी की।।
छेड़ी जो मैंने तेरी जवानी की दास्तां।
तारे शराब फूल सुबू मुस्कुरा दिये।।
कुछ जवानी है अभी कुछ है लड़कपन उसका।
दो दगाबाजों के कब्जे में है यौवन उसका।।
आतिशे-गम से जला जाता है गुलजार हयात।
आज यूं परदा उठा दो कि बहार आ जाए ।।
अंगड़ाई भी वो ले ना पाए उठा के हाथ ।
देखा जो मुझको छोड़ दिए मुस्कुरा के हाथ।।
देखा किसी ने या नहीं देखा तुम्हें मगर ।
घर-घर तुम्हारे हुस्न का चर्चा जरूर था।।
पानी छू रही हो झुक झुक के गुल की टहनी।
जैसे हसीन कोई आईना देखता हो ।।
जब से आया वो मुखड़ा आईने को।
तब से अपनी ही नहीं खबर आई है।।
हंस पड़े आप तो बिजली चमकी।
बाल खोले तो घटा लौट गई ।।
इश्क जब अपनी चाह करता है।
दिल के पत्थर में राह करता है।।
आया था साथ लेकर मोहब्बत की आफतें।
जाएगा साथ लेकर जमाना शबाब का।।
आईना देखते हो मगर ये डर नहीं ।
लग जाए तुमको उलटी न अपनी नजर कहीं
खुला ये राज जब आए वो बाल भी बिखराए।
कि रोशनी से जियादा हसीन है साए ।।
अंदाज़ बला के हैं कयामत की नजर है ।
जलवे का यह आलम है कि दीवाना बना दे।।
मुझको पागल कर गया है अभी।
ये जो दामन उठाये जाता है।।
सोचता हूं जमाने का हाल क्या होगा।
अगर ये उलझु हुई जुल्फ तूने सुलझाए।।
रूप के रस में हो नहायी हुई।
पूर्णमासी की चांदनी सी लगे।।
मुख पर नकाब डालो जमाना खराब है
खुद को जरा संभालो जमाना खराब है
दिल से जाते रहे गिले-शिकवे ।
तुमने जब हंस के बात कर ली है।।
कोई लज्जत नहीं है फिर भी दुनिया जान देती है।
खुदाबंद इस मोहब्बत में मजा होता तो क्या होता।।
Dosti Status Quotes in Hindi | 200 Friendship Status in Hindi
उनको आता है प्यार पे गुस्सा।
हमको गुस्से पे प्यार आता है।।
इश्क जब तक हुस्न में शामिल नहीं होता।
तब तलक दुनिया में वो काबिल नहीं होता।।
कहता है अक्स हुस्न को रुसवा ना कीजिए।
हर वक्त आप आईना देखा ना कीजिए ।।
true love love shayari |Boyfriend love shayari
होश आया तो क्यूं कर तेरे दीवाने को ।
एक जाता है तो दो आते हैं समझाने को।।
इस सादगी पर कौन न मर जाए ए खुदा।
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं।।
दिल की धड़कन ये बेकली ये लरजती सांसे।
मेरे ख़याल में रह- रह के आ रहा है कोई।।
हर चेहरा है खुर्शीद-ओ-कमर तेरे नगर में।
तुम-सा ना मिला कोई मगर तेरे नगर में।।
यह नशा भी क्या है कहते हैं जिसे हुस्न।
जब देखिए इक नींद सी आंखों में भरी है।।
जिस तरह चांद सारे सितारों में एक है।
यूं ही वो महजबी भी हजारों में एक है।।
चांद से रुखसार पे लहरा के आने दीजिए ।
कीजिए अंधेर जुल्फों को परीशां छोड़कर।।
हर एक चेहरे पर उसकी जुबान पढ़ता हूं।
वह खो चुका है मगर आईनों में मिलता है।।
हम आते हैं पास तुम्हारे पल भर में ।
लिख भेजो ये बात सुहानी कागज पर।।
रुखसार पर है रंगे-हिना का फ़रोग आज।
बोसे का नाम मैंने लिया वह निखर गए।।
तबस्सुम था इस रंग से उनके लब पर।
मैं समझा कोई जाम छलका रहे हैं।।
ये मौसम सुहाना फिज़ा भीगी भीगी।
बड़ा लुफ्त आता अगर तुम भी होते।।
शबनम हो कहकशां हो सितारे हो फूल हो।
जो शै तुम्हारे सामने आई निखर गई ।।
दौड़ पड़ते हैं सारे दीवाने ।
जब बहारों का नाम लेता हूं।।
आवाज दी है तुमने की धड़का है दिल मेरा।
कुछ खास फर्क तो नहीं दोनों सदाओं में।।
यह नाज ये तबस्सुम यह बात ये निगाहें।
आखिर तुम्हीं बताओ क्यूंकर तुम्हें न चाहे।।
भटकती है नज़रें मेरी हर तरफ।
खुदा जाने किस भेष में तु मिले।।
यूं मुस्कुराए जान सी कलियों में पड़ गई
यूं लवकुशा हुए कि गुलिस्तां बना दिया।।
मोहब्बत का तुमसे असर क्या कहूं।
नजर मिल गई दिल धड़कने लगा।।
उफ वो मरमर से तराशा हुआ उजला बदन।
देखने वाले उसे ताजमहल कहते हैं ।।
हजार बार कोशिश कर चुका हूं ।
नहीं छुपती मोहब्बत की निगाहें।।
शामिल नहीं है जिसने तेरी मुस्कुराहटें।
वो जिंदगी किसी भी जहन्नुम से कम नहीं।
कुछ तुम्हें गुलशन कहते हैं और कुछ बाहर कहते हैं ।
कोई कुछ भी कहे ए सनम हम अपना प्यार कहते हैं।।
सच कहते हैं लोग इश्क पर जोर नहीं ।
झुके जमाने के आगे इश्क कमजोर नहीं।।
वो आप अपनी नजर में समाए जाते हैं।
सवरते जाते हैं और मुस्कुराते जाते हैं।।
love shayari for bf|Shayari about Love in Hindi
हसरते – दीदार पर्दा बन गई दीदार का।
शौक कहता ही रहा जी भर के सूरत देखिए।।
इश्क जन्नत है आदमी के लिए ।
इश्क नैमत है आदमी के लिए।।
पत्थरों में फूल खिलते हैं यहां तो आजकल।
एक नई तासीर लेकर आई है फसले बहार।।
आंख दिल की वो बात कहती है।
जो जुबान से कही नहीं जाती।।
यूं न पत्थरों की तरह मुझको उछाले कोई।
मैं हूं एक ख्वाब निगाहों में बसा ले कोई।।
मेरी दीवानगी ने मुझको इतना कर दिया रुसवा।
जमाना पूछता है वो तुम्हारे कौन होते हैं ।।
रखते हैं जो औरों के लिए प्यार का जज्बा।
वह लोग कभी टूट कर बिखर नहीं करते।।
बहुत देखा बहुत परखा बहुत सोचा जमाने ने।
अभी तक तो मेरी दीवानगी समझा नहीं कोई।
खुदा के करम से मिले हो तुम मुझको ।
दुनिया के सितम से बिछड़ मत जाना।।
अपने लब आज रख दे लबों पे मेरे, नाम लिख दूंगा लबों पे तेरे।
उम्र भर तू जिसे ना मिटा पाएगी, मैं रहूंगा हमेशा लबों पे तेरे।।
दीवानगी ने क्या-क्या आलम दिखा दिए हैं।
परियों ने खिड़की के परदे गिरा दिए है ।।
दीवाना कुछ तो था ही कुछ दुनिया ने कर दिया।
ले – ले कि तेरा नाम सदा छेड़ती रहती है ।।
दीवानगीए – इश्क के बाद आई गया होश।
और होश भी वह होश की दीवाना बना दे।।
शिकायत किस जुबां से मैं करूं उनके न आने की।
यही ऐसा क्या कम है कि मेरे दिल में रहते हैं।।
अंधेरी रह मैं बैठा सोचता हूं।
बादल चांद पर से कब हटेगा।।
सब कुछ हुआ मगर न खुला आज तक ये राज।
तुम जाने – आरजू हो कि हम जाने – आरजू ।।
मैंने आंखों पे ले लिया उसको ।
फूल जो दस्ते-बागबां से गिरा।।
हुस्न गुजरे निगाहों से कितने मेरी।
कौन दिल में बसा है तुम्हारी तरह।।
वहीं पर आप बिखेरें सियाह जुल्फों को।
जहां भी सुबह की जानिबे सियाह रात चले।।
गुलशन में देख के तेरे मस्त शराब को।
शरमाई जा रही है जवानी बहार की।।
गुनगुनाती हुई आती है फलक से बूंदें।
कोई बदली तेरी पाजेब से टकराई हो।।
क्या तेरे इंतजार की लज्जत बयां करूं।
मिलकर भी तुझसे मुझको तेरा इंतजार है।।
जरा सी देर हो जाएगी तो क्या होगा?
घड़ी घड़ी न उठाओ नजर घड़ी की तरफ।।
ये उड़ी उड़ी सी रंगत ये खुले खुले से गेसूं।
तेरी सुबह कह रही है तेरी रात का फसाना।।
Thand Love Shayari | Love Shayari Images
जिंदा रहना न सिखाओ लेकिन।
जान देना तो बता दो हमको।।
चैन देखकर भी बेचैन बना देते हो ।
हो तो शबनम सी अगर आग लगा देते हो।।
ये सूरत और भोली – भाली बातें।
तुम ही बताओ प्यार आए न आए।।
मुस्कुरा कर डाल दी रुख पर नकाब।
मिल गया जो कुछ कि मिलना था जनाब।।
फरियाद का मजा है लब पे रहे खामोशी।
आंख ये कह रही है फरियाद कर रहे हैं।।
तेरी वफ़ा को सलाम तेरी जफा को सलाम ।
जिस पे हम हुए फिदा उस अदा को सलाम।।
जुबान से ना बोली हम समझ लेते हैं।
तुम्हारी आंखों में देखकर तस्वीर अपने।।
वो अपने दर के फकीरों से पूछते भी नहीं।
कि तुम लगाए हुए किसकी आस बैठे हो।।
चमन तुमसे इबारत है बहारें तुमसे जिंदा है।
तुम्हारे सामने फूलों से मुरझाए नहीं जाता।।
तू मेरी जिंदगी से भी कतरा के चल दिया।
तुझको तो मेरी मौत पे भी अख्तियार था।।
कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी।
कुछ मुझे भी खराब होना था।।
बनामे – मोहब्बत जला खुद पतंगा।
मगर शम्मे – सोजा पे इल्जाम आया।।
माना कि मेरे दीद के काबिल नहीं मगर।
तु मेरा शौक देख मेरा इंतजार देख ।।
खुशी दिल के अंदर जो अपनाएगा।
वह सुख स्वर्ग का यही पाएगा।।
तू हुस्न की नजर को समझता है बेपनाह।
अपनी निगाहों को भी कभी आजमा कर देख।।
मैं सोचता हूं कि वो लोग जाने क्या होंगे।
जिन्होंने प्यार किया और कामयाब हुए।।
यही मत समझना तुम जिंदगी हो।
बहुत दिन अकेले भी गुजारे हैं।।
तेरी हर तिरछी नजर मेरे लिए।
तीर है खंजर है और तलवार है।।
अपना हर अंदाज आंखों को तरोताजा लगा।
कितने दिन के बाद मुझको आईना अच्छा लगा।
मेरी शायरी की जान है तू दिल में खुदा की पहचान है तू।
बिन देखे सूरत तेरी रहूं मैं उदास मेरे होठों की सनम मुस्कान है तू।।
इश्क सर चढ़कर उतरता ही नहीं।
सब अमल पर देखें इस जिन के।।
किया यह मोहब्बत ने क्या अंदर अंदर ।
कि दिल कुछ का कुछ बन गया अंदर अंदर।।
हैं वह खुदा की देन मोहब्बत कहे जिसे ।
मिलती है जिंदगी में यह दौलत कभी-कभी।।
जुनून मोहब्बत का मुझ पे ऐसा हुआ सवार यारों।
भूख प्यास सब मिट गई जब से हुआ प्यार यारों।।
दीवाना कह के तुमने पुकारा जो नाज से।
दीवाना आज और भी दीवाना हो गया।।
क्या प्यार मुझसे अब भी है जरा दिल से पूछिए।
जुबान झूठ बोल सकती है मगर दिल नहीं ।।
True Love Shayari Status|Love Shayari Wallpaper Hd
उनके आते ही मैंने दिल का किस्सा छोड़ दिया।
उल्फत के आदाब मुझे आते-आते आएंगे ।।
हम खुदा के कभी कायल ही न थे ।
उनको देखा तो खुदा याद आ गया।।
हुस्न गुजरे निगाहों से कितने मेरी।
कौन दिल में बसा है तुम्हारी तरह।।
समझ तो ली है दुनिया की हकीकत।
मगर अब अपना दिल बहला रहा हूं।।
मोहब्बत रोने मुस्कुराने का नाम है।
गैरों के गम अपनाने का नाम है।।
ज़रा-ज़रा सी शिलामत पे रूठ जाते हैं।
नया-नया अभी शौक है दिलरुबाई का।।
तेरी अदाओं के जलवे देख कर मेरा दीवाना दिल मचल गया।
सहे जब तेरी निगाहों के तीर जादू मोहब्बत वाला चल गया।।
जितना हम याद करते हैं हजूर आपको ।
डरते हैं कहीं आपको जुकाम ना हो जाए।।
फूल दो चार शाखों पे हैं भी तो क्या।
फर्शे – गुलशन तो कांटों से भरपूर है।।
हमने जब से दिया तुम्हें खिताब-ए-खुदा।
खुदा भी तेरे नाम से जाना जाने लगा।।
तुझको देखा तो यकीन हुआ मुझको ।
खुदा आज भी बनाता परीयां जमीन पर।।
नजर के सामने ऐ शमा एक बार आजा।
तेरे लिए कोई परवाना वार होता है।।
तेरे हुस्न की तारीफ को अल्फाज ना मिले ।
मेरी आंखों में देखिए सब बयां हो जाएगा ।।
तुम जिसको समझते हो कि है हुस्न तुम्हारा।
मुझको तो अपनी ही मोहब्बत नजर आई ।।
दिल अभी पूरी तरह टूटा नहीं।
दोस्तों की मेहरबानी चाहिए।।
बे इश्क जरा आदमी की शान ही नहीं।
जिसको न होवें इश्क वह इंसान ही नहीं।।
वाकिफ है जोश इश्क से अपने तमाम शहर।
और हम यह जानते हैं कोई जानती नहीं ।।
वो अब तक गिना रहे हैं, मुझे गलतियां मेरी।
हम हैं कि उनकी, सब खताएं भूल बैठे हैं।।
मिलते रहते हैं तो दिल में समा जाते हैं।
मिलके जो नहीं मिलते वो याद बहुत आते हैं।।
कुछ इतने दिए हसरते-दीदार ने धोखे।
वह सामने बैठे हैं यकीन हमको नहीं है।।
वो पूछते हैं हाल पहले कई ताने कसते हैं।
एक जवाब देने से पहले कई सवाल करते हैं।।
ये गम की आंधीयां मुझे लूट चुकी होगी।
खुशियां दीवाने से तब रूठ चुकी होगी।।
ना गिला करता हूं ना शिकवा करता हूं।
तू सलामत रहे यही दुआ करता हूं।
God Quotes Thoughts Status in hindi / भगवान पर 200 सर्वश्रेष्ठ विचार
यह किस मुकाम पर ले आई जिंदगी ‘राही’ ।
के हर कदम पर अजब बेबसी का आलम है।।
घूम फिर कर ले आती है, मेरी जिंदगी वही ।
टकराता है जो लाख मुझे, भाता भी है वही।।
Best Love Shayari In Hindi |Love Shayari Photo
मुझको इसका गम नहीं कि मौत मिल गई ।
गम है जो अपनी आंख से एक अश्क न बहाया तूने।।
आज क्यों हिचकियां आई दिले नाशाद तुझे
शायद उसने भूले से याद किया तुझे।।
कहीं नजदीक से उभरेगा वो साहिल बनकर।
जब समंदर मेरी कश्ती को उछाले देगा।।
तुमको याद करने से अब क्या फायदा ।
बात तो वो है कि मैं जब तुमको याद आऊंगा।।
गर तेरे नक्शे कदम पे हसीन कोई और चला ।
तो होगा एक और आशिक बर्बाद मेरी तरह ।।
मय में वह बात कहां जो तेरे हुश्न में।
जो गिरा फिर न कभी उसको संभलते देखा।।
तू मेरा ना हो सका मुझे इसका गम नहीं।
खुद अपना नहीं रहा मुझे इसका मलाल है।।
इसीलिए तो मेरी आंसुओं की कीमत है।
तेरी गली में यह मोती लुटा ए है मैंने।।
तुझे हर जुर्म से आजाद किया हमने।
खुद को भले ही बर्बाद किया हमने।।
एक अरसा सा हुआ, उनसे बातें किए हुए ।
अपने दिल की बातों को अपने होठों में सिए हुए।।
साये में जिनके बहुत ख्वाब सुहाने देखें।
आज दीवार वो ठोकरों से गिरा दी थी तूने।।
खुदा की देन है जिसको नसीब हो जाए ।
हर एक दिल को गमे-जाबिदां नहीं मिलता।।
मेरे प्यार को भुलाए भी न भूल पाओगे ।
अपने किए पर एक दिन बहुत पछताओगे।।
हर एक दर्द ने तेरे आने की आरजू रखी।
हर एक आस ने मेरे प्यार की आबरू रखी।।
जब याद तुम्हारी आती है तब दर्द जिगर में होता है।
हर रोज रात को रोता हूं सारी दुनिया सोती है।।
दिल कहता है कि मर जाऊं तेरी याद लिए।
होश कहता है कि उनसे भी तो मिलते जाओ।।
जब मुस्कुराना चाहते हैं तो रोते हैं हम।
गम के सागर में खुद को डुबोते हैं हम।।
छोड़ चली है सब बूंदे इन आंखों का साथ।
पहुंच गई है बिना बुलाए देने यादों का साथ।।
तुम्हारी जुल्फों के साए में न जाने कब शाम हो गई।
तुमसे जो जुदा हुए तो यह शाम वीरान हो गई।।
तुम देखने की चीज हो जो देखता हूं मैं।
मुझको सजा-ए-मौत जो मेरा कसूर हो।।
तू क्या जाने कितनी मोहब्बत तुमसे करते हैं हम ।
तुझे ही याद करके अपनी आंखों को नम करते हैं हम।।
आए नहीं कब से आंसू मेरी आंखों में ।
व्यस्त है वो भी शायद पुरानों को दफनाने में।।
आधी रात के तारे सोए हुए नजारे।
तेरी याद में बहुत रोया दिल पहलू में हमारे।।
कल किसी से जो कहा मरता है आशिक तेरा
हंस के गैरों की तरफ कहने लगा और सुनो।
तू क्या जाने प्यार की तजीब क्या है ।
दिल तो क्या जान भी देनी पड़ती है इसमें।।
मेरा यार गुजर गया चौखट पर पांव रख के।
आंख तकती रही गई देख प्यार को बिछड़ते।।
Beautiful Hindi Love Shayari|romantic love shayari
पलकों के पीछे जिनको आंसू छिपाना आ गया।
मैं समझता हूं बेवसों को गम खाना आ गया।।
फिर आ गया करार दिले-बेकरार को ।
फिर एक बार देख लो मुझको उसी तरह।।
किस-किस गुनाह से तुझे बचाउंगा मैं ।
किस-किस को तेरे बारे में समझाउंगा मैं।।
थी तमन्ना साथ तेरे चलने की दूर तक।
पर पास तक मुझे मेरी परछाई ही मिली।।
आपका गम है फिर भी मजा इसी जीने में है।
आप नहीं तो क्या हुआ पर गम सीने में है।।
ये अहसान है उसका जो वो बेदाद करें ।
वरना क्या उसको गरज क्यों वो मुझे याद करें।।
गुनाह अपना याद किया कर ।
आशिक हूं न बर्बाद किया कर।।
तुम कुछ पूछो मुझे क्यों उसका इंतजार है ।
पूछने पर इंकार करूं क्यों इसमें मुझे करार है।।
ऐ काश हमें आपका दीदार ना होता।
मैं पागल ना होता बेकार ना होता।।
मुझे धोखा ना देती हो कहीं तरसी हुई नजरें।
तुम हो सामने या फिर वही तस्वीरे-ख्वाब आई।।
सितम सब सहे हमने हजूर के।
मारे गए हम बिना कसूर के ।।
तुम्हारी हां का इंतजार था वो ना में बदल गई।
तुम्हारे इस एक फैसले से मेरी जिंदगी बदल गई।।
आपके गम में सुबह शाम रोना ही रोना है।
आपके गम में ही एक दिन जिंदगी को खोना है।।
तेरी सूरत से तो किसी की नहीं मिलती सूरत।
हम जहां में तेरी तस्वीर लिए फिरते हैं ।।
आजा तुझको तेरे हकदारों की कसम।
याद कर कभी हम भी तेरे हकदार थे।।
वो जानता था दिल दुखेगा किस बात पर उसकी।
यह जानकर भी उसने वह हर एक बात दुहराई।।
भूख और इफलास का उन्वान किसने लिख दिया,
मेरे चेहरे पर ये हिन्दुस्तान किसने लिख दिया। तश्ना आलमी
हमारे सर की फटी टोपियों पे तंज़ न कर,
हमारे ताज अजायब घरों में रखो हैं। राहत इन्दौरी
कब्र के पत्थर के नीचे थीं मेरी अय्याशियां,
और मेरे आमाल का साया मेरे बच्चों पे था। राहत इन्दौरी
बेच डाला हमने कल अपना ज़मीर,
ज़िन्दगी का आखरी जेवर गया। राजेश रेड्डी
गुनगुनाता जा रहा था इक फकीर,
धूप रहती है न साया देर तक। नवाज़ देवबन्दी
तुझे ऐ बज्मे-हस्ती कौन काफिर याद रखेगा,
मुसाफिर राह की बातों को अक्सर भूल जाते हैं। अब्दुल हमीद ‘अदम’
कहते हैं लोग मौत से बदतर है इन्तिजार मेरी तमाम उम्र कटी इंतजार में। मजाज
अब वो मिलते भी हैं तो यूँ के,
कभी हमसे कुछ वास्ता न था।
status in love shayari|love shayari quotes
ये बात के सूरत के भले, दिल के बुरे हो,
अल्लाह करे झूठ ये बहुतों से सुनी हो। डा. बशीर बद्र
मेरी तबाहियों में नहीं है तुम्हारा हाथ,
मुझको तो एतबार है कसमें न खाइये। अमीर कजलबाश
अब शऊरे-मय-गुलफाम’ बदलना होगा
जिसमें गर्दिश न हो वो जाम बदलना होगा। अख़्तर बनारसी
मैं भी चैन से बैलूं तुम भी कुछ काम करो
इस कमबख्त मुहब्बत का काम तमाम करो। पुष्पेन्द्र कुमार
उसकी गली में चाहने वाला नहीं मिला
उसकी गली में चाहने वालों के सिर मिले। मेहर जयपुरी
हर नफ्स’ इक मय्यत एहसास है
हर तमन्ना रो रही है। इन दिनों। सहर सीतापुरी
बस यही तुझसे मेरा नज़रें चुराने का सबब
तू मेरे काबिल तो है, पर मैं तेरे काबिल नहीं। ज़िगर श्योपुरी
वो इधर आये न आये मगर एक दीवाना रोज़
इस राह में कुछ फूल बिछा जायेगा। सागर आज़मी
फिरते हैं ‘मीर’ ख्वार, कोई पूछता नहीं,
इस आशिकी में इज्जते-सादात भी गयी। मीर तकी मीर
झूठ लिखू तो सारी ब्याजें तुझसे ही मंसूब करू
सच बोलूं तो औरों का लिखने में ज़िक्र भी आता हैं। हुमेरा रहमान
मैं तेरा बिस्तर रखू आबाद तू आंगन मेरा
मैं बदन भर फूल हूँ और तू दिया भर आग है। इशरत आफ़री
एक ने बेटी एक ने बेटा जन्म दिया
कितना फ़र्क है हम दोनों की मांओं में। इशरत आफ़री
सवाल करके मैं खुद ही बहुत पशेमां हूँ
जवाब दे के मुझे और शर्मसार न कर। अब्दुल हमीद अदम
हुस्न इश्क ख्वाजे-नाज़ हैं, जिसके,
चौंक पड़ने को इश्क कहते हैं। फिराक गोरखपुरी
लोग कहते हैं आशिकी जिसको,
मैं जो देखा बड़ी मुसीबत है। मीर दर्द
तुमने यह फूल जो जुल्फों में सजा रखा है
इक दिया है जो अंधेरे में जला रखा है। क़तील शिफ़ाई
इस मर्ज से कोई बचा भी है,
चारागर इश्क की दवा भी है। दिल शाहजहांपुरी
मेरी बिसात ही क्या है, मेरी कहानी क्या,
चिलम से उठती हुई, लौ की ज़िन्दगी क्या। शाकिर श्योपुरी
बिज़लियों ने सीख ली तबस्सुम की अदा,
रंग जुल्फों का चुरा लायी घटा बरसात की। सबा अफगानी
आती है दिल में और ही सूरत नजर मुझे,
शायद यह आईना भी किसी का हुजूर है। दाग़ देहलवी
इश्क सुनते थे जिसे हम वो यही है शायद,
खुद-ब-खुद दिल में है इक शख्स’ समाया जाता। हाली
बे हुनर हाय चमकने लगे सूरज की तरह
आज हम किस से मिले, आज किसे छू आए। शहज़ाद अहमद
मैं तो बस जिंदगी से डरता हूँ
मौत तो एक बार मारेगी। गुलज़ार
बुलन्दियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं
बुलन्दियों पे ठहरना कमाल है अशोक “साहिल’
कोई तहरीर मिटायें तो धुआं उठता है दिल
वो भीगा हुआ काग़ज़ है कि जलता ही नहीं। मुमताज राशिद
ये हुनर भी बड़ा जरूरी है
कितना झुक कर किसे सलाम करो। हफ़ीज मेरठी
sad love shayari|Love Shayari For Girlfriend
जरा सी बात का इतना मलाल करते हो
शिकायतें भी वहीं हैं जहां मोहब्बत हो। बशीर ‘बद्र’
बुलन्दियों से गिरोगे तो टूट जाओगे
जबां से अपनी बड़ा बोल बोलते क्यूं हो। महबूब राही
घर से मस्जिद है बहुत दूर, चलो यूं कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए। निदा फ़ाज़ली
नींद आये तो अचानक तेरी जाग उलूं तो
बदन से तेरी खुशबू आए आहट आये। शहज़ाद अहमद
हम जहीन बच्चों से हो गये थे यूँ खफा
मदरसों में छुट्टी की घंटियां बजा दी थी। सादिया रौशन सिद्दीकी
मैं सो भी जाऊं तो क्या मेरी बंद आँखों में
तमाम रात कोई जागता लगे है मुझे। जां निसार अख़्तर
फूल मुरझाते हैं अल्फ़ाज़ नहीं मुरझाते दूर
जाना है बुजुर्गों की दुआ ले जाओ। शैदा रूमानी
मिट्टी भी उठा लेते हैं टूटे हुए घर की
गिरते हुए लोगों को उठाने नहीं आते। अशिकी मिज़ाज
इस दिल के सिवा मेरे पास कुछ भी नहीं
गर इसको तोड़ दोगे तो बाकी रहेगा क्या। ज़िगर श्योपुरी
वो शोखिए-मोहतात’ के बचते हुए अन्दाज़,
दुनिया भी न रहने दे, कयामत भी न ढाये। फिराक गोरखपुरी
है जहन में तसव्वुरे-गेसू-ए-अम्बरी,
महकी हुई है रता गज़ल कह रहा हूँ मैं। ज़फ़र श्योपुरी
गम तो इसका के वो अहदे-वफ़ा टूट गया,
बेवफ़ा कोई भी हो, तुम न सही, हम ही सही। राही मासूम रजा
तेरी जुल्फे स्याह को साकी, शब, घटा और शबाब कहते हैं। साहिल मानिकपुरी
उस शोख में पहली-सी अदा ढूंढूंढ रहे हैं,
हम वो हैं जो अपनी ही कजा ढूंढ रहे हैं। तमन्ना ज़माली
क्या मुहब्बत गमों को कहते हैं,
बड़ी हसरत थी आजमाने की। अनवर
नहीं है चांद-सितारों में रोशनी यकस चरागे-दिल
तुझे अहसासे-कमतरी क्यों है। शाकिर श्योपुरी
जवानी क्या गई दिल से उमंगे भी हुई रूखसत’.
हम अपने दिल को इक उजड़ी हुई महफिल’ समझते हैं। प्रभुदयाल ‘फहमी’
सब कुछ हुआ मगर न खुला आज तक ये राज़,
तुम जानें आरजू हो के हम जानें-आरजू। जिगर मुरादाबादी
अजीब हुस्न है तेरी उदास आँखों में
सुकूते-सुबहे-अज़ल का आता है। अब्दुल हमीद ‘अदम
रंग निखरा है क्या सुभान अल्लाह,
तुम पै और ये शबाब अहद कर दी। तिफ्ल देहलवी
दुआएं दीजिए बीमार के तबस्सुम को,
हमको तो मुस्कुराये ज़माना गुजर गया। आरिफ
हमने माना कि तगाफुल न करोगे लेकिन,
खाक हो जायेंगे हम तुमको ख़बर होने तक। मिर्जा गालिब
जवाब सोच के वो मुस्कुराते हैं,
अभी जुबाँ पे मेरी, सवाल भी न था। बेखुद देहलवी
कमज़ोर जान के भी तुझे ऐ गमे-फिराक
दिल ने लिया तेरा सहारा कभी-कभी। प्रो. जगन्नाथ आज़ाद
Love Shayari For Boyfriend|good morning love shayari
कहीं वायज़ कहीं पीरे-खरावाते अजीज,
उसको हर रंग में देखा है जहां देखा है। अजीज़ लखनवी
है यहां काम की हर शय, मगर इक चीज़ है दिल,
जिसकी हाजत है न उनको, न ज़रूरत मुझको। उम्मीद अमेठवी
न जाने क्यों जमाना हंस रहा है मेरी हालत पर,
जुनूं में जैसा होना चाहिए, वैसा गरीबां है। मेराज़ लखनवी
किया कहर वादे पे वरना शबे-हिज्र’,
मुझे गम तो होता पर इतना न होता। निज़ाम रामपुरी
सब्र कर लेंगे तेरी याद में रोने वाले,
झिलमिला जाते हैं इन्सान की यादों के चिराग। सरदार जाफ़री
आ जाओ के अब खिलवते-गम,खिलवते गम है,
अब दिल के धड़कने की भी आवाज़ नहीं है। जिगर मुरादाबादी
इसी खराम को कहते हैं फिला-ए-मशहर,
के उस गली में हमारा मज़ार काफी है। बेतार अज़ीमाबादी
तुझे ऐ बज़्में-हस्ती कौन काफ़िर याद रखेगा,
मुसाफिर राह की बातों को अक्सर भूल जाते हैं। अब्दुल हमीद ‘अदम’
निकली जाती हे मेरे हाथ से लम्हों की तरह,
जिन्दगी मेरे संभाले से संभलती ही नहीं। सागर निजामी
मुस्कुराकर डाल दी मुख पर नकाब,
मिल गया जो कुछ मिलना था जनाब। जज्बी
खतो-किताबत की सदा रस्म को जारी रखना,
भूल जाना न हमें, याद हमारी रखना। अज्ञात
तुझको मस्ज़िद है मुझको मैखाना,
वाईज अपनी-अपनी किस्मत है। मीर
दे रहे हैं मय को अपने हाथ से,
अब ये शय इन्कार के काबिल नहीं। जलील मानकपुरी
बचे-खुचे हुए तिनके भी फूंक दे सय्याद’,
हंसी उड़ाते हैं सब मेरे आशियाने की। खुमार बाराबंकवी
आँखों में शरारत है के रोके नहीं रूकती,
शोखी है के बेचैन है, अगोशे-हया में। रियाज़ खराबादी
हर इक बच्चा अदब करने लगा है
बुढ़ापा मुझपे शायद आ गया है। सैयद सईद अख़्तर
ये सरकशी कहां थी हमारे ज़मीर में लगता है
अस्पताल में बच्चे बदल गये। शकील जमाली
जिंदगी की उलझने निहायत बेमजा हो चली हैं
जहान में सिर्फ तेरी जुल्फ का उलझना अच्छा था। दुष्यंत कुमार
इंसानों की भीड़ में हर चेहरा अजनबी है
ख्वाबों में तेरी साये से लिपटना अच्छा था।
दुष्यंत कुमार दिल बार-बार कह रहा है, ये कैसी मंजिल है,
इससे तो तेरी आरजू में भटकना अच्छा था। दुष्यंत कुमार
सब कुछ खुदा से मांग लिया, तुझको मांग कर
उठते नहीं है, हाथ मेरे इस दुआ के बाद। आगा हश्र कश्मीरी
अपनी तबाहियों का मुझे कोई गम नहीं,
तुमने किसी के साथ तो मुहब्बत निभा दी। साहिर लुधियानवी
जब मैं चलता हूँ, तेरे कूचे से कतरा के कभी,
दिल मुझे फेर के कहता है, उधर को चलिए। मीर हसन
घड़ियां गिनते दिन बीता है, लम्हा-लम्हा रात हुई है
तुमसे बिछड़कर सारी दुनिया इक साथ आबाद हुइ है। साहिर
गौतम बुद्ध के उपदेश और 200 अनमोल वचन / Gautam Buddha Updesh in hindi
तू शीरके-सुखन’ नहीं है, तो क्या
हमसुखन तेरी खामोशी है अभी। नासिर काज़मी
good night love shayari|I love you love shayari
रोशनी रूह तलक आ पहुंची अब
अंधेरे में दिखाई देगा। परवीन फना सैयद
देखकर उस हसीन पैकर को
नशा-सा आ गया समन्दर को। फ़ारिग बुख़ारी
देख दरिया है, किनारे को संभाल
यह मुहब्बत ये मुहब्बत का जवाल।
महबूब ख़िज़ांआज तक उसकी मुहब्बत का नशा तारी
फूल बाकी नहीं, खुशबू का सफ़र जारी है। शहज़ाद अहमद
इश्क जब तक हुस्न में शामिल नहीं होता
तब तलक दुनिया में वो कामिल नहीं होता। अन्दाज़ जयपुरी
मजहब को सियासत’ ने खिलौना बना दिया
जितने भी समझदार थे, सारे हुए बच्चे। जिगर श्योपुरी
वो शम्रसार तो हैं अपनी बेरुखी के लिए
यही अदा है बहुत मेरी ज़िन्दगी के लिए। साबिर शाहाबादी
उनके अहदे-शबाब में जीना
जीने वालो तुम्हें हुआ क्या है। अख़्तर शीरानी
ताबिशे-नूर में खेरा’ हैं निगाहें सबकी
आपके हुस्न ने अन्धेर मचा रखा है। अर्श मल्सियानी
आईने में वो देख रहे थे बहारे-हुस्न,
आया मेरा ख्याल, तो शरमा के रह गये। हसरत मोहानी
हुस्न तो मेरे तसव्वुर में चला जायेगा
आईना देखेगा ये नाजो-अदा मेरे बाद। फलक देहलवी
तुम्हारे हुस्न की तश्वीह चांद से क्या दें
वो सिर्फ दूर से प्यारा दिखाई देता है। अहसन मुरादाबादी
हो गया चेहरा हया’ से लाल रंग
यूँ भी पैगामें शबाब आने लगें। परदेशी
वक्त की आंधी उठाकर न कहीं ले जाए,
रेत पर तुम मेरी तस्वीर न बनाया करो। अश्क अंबालवी
‘ए दोस्त’ दिल लगाने से पहले ये सोच ले
मुश्किल बहुत है, रिश्तों की जंजीरे तोड़ना। जिगर जालधंरी
घर छोड़ के निकले हो अब तुम तनहा,
हर शख्स तो घर छोड़ के गौतम नहीं होता। ‘मोसिन’ जैदी
जब पास, तो रूख से निगाहे न मोड़ना
जब दूर हों तो उसका तसव्वुर न छोड़ना। जिगर जालंधरी
दामन में चंद अश्क ही काफी है मेरे यार,
तोहफे में कोई सारी खुदाई नहीं देता। अफरोज कमर
उम्र भर कौन रहा साथ किसी के ए ‘अश्क’
तुम याद में अब अश्क न बहाया करो। अश्क अंबालवी
आप जिसकी धीरज गंभीरता पर मुग्ध
उस समन्दर ने जहाजों को डुबोया है बहुत। जहीर कुरैशी
आज बैठे तक रहे हैं, उम्र का खाली गिलास
मौसम का मैकदां, ये किसने सूना कर दिया। कृष्ण अदीब
तेरी खुशबू से मेरी दुनिया का महकना अच्छा था
तेरे वजूद में मेरी दुनिया का सिमटना अच्छा था। दुष्यंत कुमार
शाखे-गुल पर बला से बर्क’ गिरे
अब नशेमन उठा लिया मैंने। जमील मज़हरी
बड़ी चीज है ‘जोश’ ये जिन्दगी जिसे
आपने इक सजा कह दिया। जोश मल्सियानी
हमने एक हसरते-तबस्सुम को कितने
आँसू पिला के पाला है। अदीब सहारनपुरी
सुना है उन्हें भी हवा लग गयीं
हवाओं के रुख जो बदलते रहे। डॉ. बशीर बद्र’
क्यूं मिटाता है नक्शे-पा’ मेरा
तुझको मंजिल का ये पता देगा। माहिर रतलामी
कैद-कफस में हमने गुजारी तमाम उम्र जलवे
नज़र में अब भी मगर गुलसितां के हैं अक्स फिरोज़ाबादी
तू ही बता दे मौजे-बला कशमकश में हूँ
किसको खुदा बनाऊं मैं इन नाखुदाओं में। नदीम सिद्दीकी
गैर को जामे-शराब और हमें साफ जवाब
याद रह जायेगी साकी ये इनायत’ तेरी। अमीर हैदराबादी
तुम ही बताओ तुम-सा कोई और है कहीं
तुमको भुला के किसकी तमन्ना करे कोई। वारिस बाराबंकवी
अहले–महफिल की नदामत’ से झुकेंगी
नजरें सरफिरे बज्य में जब भी हिसाब मांगेंगे। जिगर श्योपुरी
देखकर उनको नजर में ये होता है
जिस तरफ देखिये, इक हुस्न नजर होता है। नातिक गुलावटी
पाक दामन हो, तो अरमाने-विसाल अच्छा है
अच्छी नीयत हो, तो अच्छों का ख्याल अच्छा है। अमीर मीनाई
लव शायरी हिंदी में 2022 | सुपर हिट लव शायरी
ख़त में लिखा है यार ने मुझको सलामें-शौक
कासिद मेरी तरफ से भी कहियो पयामें-शौक। असीर लखनवी
लम्हों की कद्र कीजिये, वरना ये जिन्दगी
यूँ ही गुज़र न जाये कहीं धूप-छाँव में। नाज़िर सिद्दीकी
जौके-पीरी जो बढ़ा, मौत के पैगाम चले
आ गया वक्ते-सफ़र, सुबह चले, शाम चले। रियाज़ खोराबादी
वो ताइरे-असीर’ कहां जायें, क्या करें
आजाद हो के जिनको नसीब आशियां न हो। असर लखनवी
ना मय, ना हुस्न, ना खिलता गुलाब मांगेंगे
हम उन बुझे हुए चेहरों की आब मांगेंगे। जिगर श्योपुरी
तुम जो आए तो मेरे घर में उजाला फैला
इस कदर वरना हंसी रात कहां थी पहले। सैफी सिरौजी
गुजरे हैं तेरे बाद भी कुछ लोग इधर से
लेकिन तेरी खुशबू न गई राह गुजर से। अमजद असलम
सोचा था उनको देख के मिल जाएगा
करार देखा उन्हें तो और हुआ बेकरार में। शाम दुर्रानी
वो दिन गए ‘अजीज’ कि हंसना ही शौक था,
मिलता है दिल को चैन अब आंसू बहाने में। अजीज़ लखनवी
वो तो खुशबू है, हवाओं में बिखर जाएगा,
मसला फूल का है, फूल किधर जाएगा। प्रवीन शाकिर
रह गए मेरे पास सन्नाटे
भीड़ लेकर चला गया कोई। आरिफ शबनम
दिल में रहने वाले कभी सामने भी आओ,
कब तक इस आइने में तुम्हें देखता रहूं। साहिर लुधियानवी
मुझे थकने नहीं देता, यह जरूरत का
पहाड़ मेरे बच्चे, मुझे बूढ़ा नहीं होने देते। मेराज फैजाबादी
न तेरे ख्वाब ही देखू, न तुझको याद करूँ,
जरा तो सोच कि मेरी हैं मुश्किलें कैसी। कुमार पाशी
निगाहें उलझना अजीब हादसा है,
मेरे होश गुम है, वो शरमा रहा है। शैदा
यह इक अदा रूलाएगी हमको तमाम
उम्र जाते हुए न प्यार से यूं मुस्कुराइए। देवेन्द
हाल खुल जाएगा बेताबिए दिल का ‘हसरत’
बार-बार आप उन्हें शौक से देखा न करें। हसरत मोहानी
* Other Best Post *
500 Suprabhat Suvichar Quotes Status Thoughts SMS Massages and Wishes in hindi english
Love quotes in Hindi | 1000 लव कोट्स हिंदी में
Happy Navratri Status for WhatsApp & Facebook | Navratri Quotes in Hindi
Dosti Status Quotes in Hindi | 200 Friendship Status in Hindi
गौतम बुद्ध के उपदेश और 200 अनमोल वचन / Gautam Buddha Updesh in hindi
200 Motivational Chanakya Quotes in Hindi | चाणक्य नीति के विचार | & Thoughts
200 Motivational Quotes in Hindi | बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
Best Whatsapp status in hindi बेस्ट व्हाट्सएप्प स्टेटस इन हिंदी
100 Dog Quotes Status Thoughts in hindi | डॉग कोट्स स्टेटस थॉट्स हिंदी में
500 Best Inspirational Motivational Suvichar in Hindi | मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें
अंग्रेजी में लव शायरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 टिप्पणियाँ